वोडाफोन इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि हरियाणा अब अपग्रेडेड वोडाफोन सुपरनेट सेवा से युक्त हो चुका है और कंपनी के सभी मोबाइल फोन उपभोक्ता अब वोडाफोन सुपरनेट के साथ जुड़ सकते हैं। कंपनी द्वारा यहां जारी एक बयान में कहा गया है कि हरियाणा सर्किल में सबसे बड़ा नेटवर्क स्थापित कर लेने के बाद, इस सर्कल में वोडाफोन के 5,000 से ज्यादा साइट हैं, जिसके दायरे में क्षेत्र की 99.7 फीसदी से ज्यादा आबादी आ जाती है। वोडाफोन ने पिछले एक साल में इस सर्किल में 800 से ज्यादा नए साइट की स्थापना की।
बयान के मुताबिक वोडाफोन अब 5,734 नगरों और गांवों के 50 लाख उपभोक्ताओं तक अपनी पहुंच बना चुका है और उन्हें सुपरनेट सेवाओं का सहज एवं निर्बाध अनुभव प्रदान करता है। इस दौरान वोडाफोन सुपरनेट के लिए 3.25 लाख एमएनपी (मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटि) उपभोक्ता भी इसके साथ जुड़े हैं। हरियाणा सर्किल में 240 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स के साथ वोडाफोन का सबसे बड़ा रिटेल नेटवर्क है।
वोडाफोन इंडिया में हरियाणा के व्यापार प्रमुख मोहित नारू ने कहा, "हरियाणा अब अपग्रेडेड वोडाफोन सुपरनेट सेवा से युक्त है, जिसके द्वारा उपभोक्ता तेज रफ्तार, सुपर कंटेंट, सुपर स्ट्रीमिंग एवं सुपर एचडी वॉइस के साथ बेहतरीन नेटवर्क सेवाओं से लाभान्वित हो सकते हैं। हम इस नेटवर्क पर सभी नए उपभोक्ताओं का स्वागत करते हैं।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।