Vodafone के 458 और 509 रुपये वाले पैक में अब मिलेगा और ज़्यादा डेटा

वोडाफोन ने अपने 448 रुपये और 509 रुपलये वाले पैक को ज्यादा डेटा और वैधता के साथ अपग्रेड किया है। बता दें किस वोडाफोन प्रीपेड सब्सक्राइबर को यह फायदा तब दिया गया है जबकि हाल ही में जियो ने अपने 1 जीबी डेटा हर रोज़ वाले पैक की कीमतें कम कर दी हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 10 जनवरी 2018 11:06 IST
ख़ास बातें
  • वोडाफोन के 458 रुपये वाले पैक में अब 70 दिन की जगह 84 दिन की वैधता मिलेगी
  • 509 रुपये वाले पैक में 84 दिन की जगह 91 दिन की वैधता होगी
  • जियो ने भी मंगलवार को अपने अपग्रेडेड प्लान लागू कर दिए
वोडाफोन ने अपने 448 रुपये और 509 रुपये वाले पैक को ज्यादा डेटा और वैधता के साथ अपग्रेड किया है। बता दें किस वोडाफोन प्रीपेड सब्सक्राइबर को यह फायदा तब दिया गया है जबकि हाल ही में जियो ने अपने 1 जीबी डेटा हर रोज़ वाले पैक की कीमतें कम कर दी हैं। वोडाफोन के इन दोनं पैक में भी 1 जीबी डेटा हर रोज़ मिलता है और अब ज़्यादा डेटा व वैधता के साथ ये दोनों पैक जियो के पैक को चुनौती दे पाएंगे। दोनों रीचार्ज पैक नए फायदों के साथ आधिकारिक वेबसाइट और मायवोडाफोन ऐप के जरिए उपलब्ध हैं। हालांकि, अभी ये अपग्रेडेड प्लान सभी सर्किल में उपलब्ध नहीं हैं।

458 रुपये वाले प्लान में अभी तक 70 दिन की वैधता मिलती थी, लेकिन अब यह वैधता 84 दिन की हो गई है। इसका मतलब है कि यूज़र को 70 जीबी की जगह, 84 जीबी डेटा मिलेगा। इसी तरह, 509 रुपये वाले वोडाफोन के प्लान में प्रीपेड सब्सक्राइबर को अब 84 दिन की जगह 91 दिन की वैधता मिलेगा। यानी अब इस पैक में 84 जीबी की जगह 91 जीबी डेटा मिलेगा।
 

इसके साथ ही इन दोनों रीचार्ज पैक में देशभर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल (एक दिन में 250 मिनट, एक सप्ताह में 1,000 मिनट), कॉल और रोमिंग फ्री कॉल और 100 एसएमएस हर रोज़ मिलते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को वोडाफोन प्ले ऐप का एक्सेस भी मिलता है।

नए बदलाव के साथ इन प्लान को देशभर रोलआउट कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना, बिहार और झारखंड, जम्मू और कश्मीर, केरल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़, पंजाब और कोलकाता में अभी यह ऑफर उपलब्ध नहीं है। ख़ास बात है कि ओडिशा, राजस्थान और हरियाणा सर्किल में 458 रुपये और 509 रुपये वाले दोनों पैक की वैधता 84 दिन ही है। बाकी सभी सर्किल में, 458 रुपये और 509 रुपये वाले प्रीपेड पैक में क्रमशः 84 दिन और 91 दिन वैधता मिलेगी।

वोडाफोन ने यह फैसला, जियो द्वारा 1 जीबी डेटा हर रोज़ वाले प्लान में कटौती करने के साथ ही किया है। अब जियो 149 रुपये में 1 जीबी डेटा हर रोज़ ऑफर कर रही है। इसके अलावा, जियो ने 199 रुपये में 1.5 जीबी डेटा हर रोज़ वाला पैक भी लॉन्च किया है। वहीं कंपनी 28 दिन की वैधता के साथ 509 रुपये में 3 जीबी डेटा हर रोज़ और 799 रुपये में 5 जीबी डेटा हर रोज़ ऑफर कर रही है।
Advertisement

बता दें कि सोमवार को एयरटेल ने अपने पैक अपग्रेड किए थे। अब एयरटेल के 448 रुपये वाले पैक में 70 दिन की जगह 82 दिन की वैधता मिलती है। जबकि 509 रुपये वाले पैक में 91 दिन की वैधता है। इसके एक दिन बाद ही एयरटेल ने 399 रुपये वाले पैक में 70 दिन की वैधता देना शुरू कर दिया। इन सभी एयरटेल के पैक में 1 जीबी डेटा हर रोज़, मुफ्त कॉल और बाकी अन्य मुफ्त सुविधाएं मिलती हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Best Prepaid Plans, Reliance Jio, Vodafone

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  2. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
  3. 667 रुपये में पूरी महीने चलाएं अनलिमिटेड इंटरनेट, Excitel का प्लान दे रहा Airtel और Jio को भी टक्कर
  4. Moto X70 Air हुआ 50MP सेल्फी कैमरा और 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  5. Samsung के Galaxy Z Fold 8 दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung के Galaxy Z Fold 8 दी जा सकती है ज्यादा कैपेसिटी वाली बैटरी
  2. Redmi Turbo 5 में मिल सकता है 6.5 इंच LTPS डिस्प्ले
  3. 300-इंच साइज में देखें मूवी और खेलें गेम्स, XElectron ने भारत में लॉन्च किए 2 LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  4. Samsung ने दिखाया ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन का डिजाइन, जल्द हो सकता है लॉन्च
  5. iQOO 15 अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट
  6. दीवार को बनाओ 100-इंच का TV, Portronics ने लॉन्च किया Android TV वाला पोर्टेबल LED प्रोजेक्टर, जानें कीमत
  7. iPhone 20 यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बदलकर रख देगा? एक नई टेक्नोलॉजी पर तेजी से हो रहा है काम
  8. Mobile के लिए आया बिस्तर: 7 दिन फोन को सुलाओ और जीतो बड़े इनाम!
  9. क्या IIT, IIM का जलवा हो रहा कम? Apple, Nvidia में 30% से ज्यादा कर्मचारी आ रहे टियर-3 कॉलेजों से
  10. 2022 के बाद सबसे बड़ा लेऑफ, Amazon निकालेगा 30 हजार कर्मचारी, इन डिपार्टमेंट्स पर गिरेगी गाज
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.