Vi (Vodafone Idea) ने भारत में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। इनकी कीमत 327 रुपये और 337 रुपये है। दोनों प्लान में अलग अलग डेटा लिमिट मिलती है। 327 रुपये के रिचार्ज प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है जबकि 337 रुपये का प्लान 31 दिनों के लिए वैध है। इसके अलावा, Vi के इस प्रीपेड प्लान में Vi Movies और TV सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने जनवरी में टेलीकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा रिचार्ज प्लान पेश करने के निर्देश दिए थे जिसमें 30 दिन की वैधता हो। वोडाफोन का यह कदम उसी के संदर्भ में आया है। कंपनियों को ऐसा प्लान भी अनिवार्य रूप से देने के लिए कहा गया जो हर महीने एक ही दिन रिन्यू होता हो।
Vi Rs. 327 and Rs. 337 prepaid recharge plan benefits
Vi की
वेबसाइट के अनुसार, नया 327 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान अनलिमिटिड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस, और कुल 25 जीबी इंटरनेट डाटा का लाभ देता है। प्लान की वैधता 30 दिनों की है। नया 337 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान यूजर को अनलिमिटिड वॉयस कॉल, रोजाना 100 एसएमएस और कुल 28 जीबी डेटा का लाभ देता है। इसकी वैधता 31 दिनों की है। इसके साथ Vi Movies और TV सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Reliance Jio और Airtel ने भी ग्राहकों के लिए इसी तरह के रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। हाल ही में एयरटेल ने 296 रुपये और 319 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की घोषणा की। दोनों प्लान में अनलिमिटिड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं। 296 रुपये का एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ 25GB डेटा देता है। जबकि 319 रुपये का प्लान एक महीने की वैधता के साथ डेली बेसिस पर 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ देता है।
हाल ही में रिलायंस जियो ने 259 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है। Jio का 259 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Rs 259 Jio plan) रोजाना 1.5 जीबी हाईस्पीड इंटरनेट डाटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा देता है। इसके साथ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स के रूप में जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।