ऐसा प्रतीत होता है कि टेलीकॉम कंपनियां अब पुराने ग्राहकों को बनाए रखने और नए ग्राहकों को लुभाने के लिए अतिरिक्त मोबाइल डेटा की पेशकश कर रही हैं। Airtel और BSNL के बाद अब Vodafone-Idea भी अपने चुनिंदा प्लान के साथ 400 एमबी अतिरिक्त डेटा मुहैया करा रही है। वोडाफोन-आइडिया अपने 399 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 400 एमबी अतिरिक्त डेटा दे रही हैं।
वोडाफोन-आइडिया का यह लेटेस्ट ऑफर सीधे एयरटेल को टक्कर देगा। याद करा दें कि
एयरटेल मई से अपने 399 रुपये, 448 रुपये और 499 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ यूज़र को अतिरिक्त प्रतिदिन 400 एमबी डेटा दे रही है। टेलीकॉम टॉक की एक
रिपोर्ट के अनुसार, आइडिया यूज़र जिन्होंने 499 रुपये और 399 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लिया है उन्हें अब प्रतिदिन 400 एमबी अतिरिक्त मोबाइल डेटा मिलेगा। हालांकि, अतिरिक्त डेटा ऑफर का लाभ केवल तभी मिलेगा जब रीचार्ज माई आइडिया रीचार्ज और पेमेंट्स ऐप के माध्यम से किया जाए।
दूसरी ओर, वोडाफोन ग्राहक जिन्होंने 399 रुपये वाला प्लान लिया है उन्हें कंपनी की ओर से प्रतिदिन अतिरिक्त 400 एमबी डेटा मुहैया कराया जा रहा है। ऑफर का लाभ माय वोडाफोन ऐप द्वारा उठाया जा सकता है। हमने स्वतंत्र रूप से इस बात को वेरिफाई किया है कि 499 रुपये वाले प्लान के साथ अतिरिक्त डेटा ऑफर की सुविधा नहीं है।
आइडिया के 499 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलता है लेकिन अब इस नए ऑफर के तहत प्रतिदिन 2.4 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 399 रुपये के रीचार्ज पर वोडाफोन-आइडिया यूज़र को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा के बजाय 1.4 जीबी डेटा मिलेगा। अन्य शर्तें जैसे कि वैधता, कॉलिंग और एसएमएस लाभ समान हैं।