वोडाफोन आइडिया ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए कुछ नए प्रीपेड प्लान पेश किए थे। इनमें से एक प्लान 296 रुपये में भी पेश किया गया था जिसमें कंपनी 25GB डेटा और 30 दिनों की वैधता दे रही है। अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने सस्ते प्लान्स में कुछ और बदलाव किए हैं। ये बदलाव 195 रुपये के प्रीपेड पैक और 319 रुपये के पैक में किए गए हैं। अब इन प्लान्स के साथ कंपनी ज्यादा फायदा दे रही है। आइए जानते हैं कि अब इनमें किन बेनिफिट्स को बढ़ाया गया है।
वोडाफोन आइडिया ने अपने 195 रुपये के प्लान को अब और ज्यादा फायदेमंद बना दिया है। पहले इस पैक के साथ ग्राहक को 2GB डेटा मिलता था। लेकिन अब इस प्लान में यूजर को 3GB डेटा मिलता है। पैक के साथ 300SMS और अनलिमिटिड कॉलिंग भी कंपनी दे रही है। इस प्लान की वैधता 1 महीने की बताई गई है। इतना ही नहीं, इस प्लान में अब कंपनी Vi Movies & TV का बेनिफिट भी यूजर को दे रही है, वह भी बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के। यानि कि कीमत उतनी ही, लेकिन फायदे ज्यादा।
Photo Credit: Vodafone Idea
वोडाफोन आइडिया (
Vi) ने अपने 319 रुपये के प्लान में भी कुछ बदलाव किए हैं। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ में 100SMS भी डेली बेसिस पर आप खर्च कर सकते हैं। प्लान में हीरो अनलिमिटिड बेनिफिट्स तो हैं ही, साथ में बिंज ऑल नाइट, रोल ओवर डेटा, और Vi Movies & TV का बेनिफिट भी मिलता है। इस प्लान में ये बेनिफिट्स पहले भी मिल रहे थे, लेकिन अब इसकी वैधता में कंपनी ने बदलाव किया है। पहले जहां यह 1 महीने की वैधता के साथ आता था, अब इसमें आपको 31 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है।
आप सोच रहे होंगे कि 1 महीने की वैधता और 31 दिनों की वैधता वाले प्लान में क्या अंतर है। तो आपको बता दें कि
1 महीने की वैधता वाले प्लान में आपको 1 महीने के बाद दोबारा रिचार्ज करवाना होता है। जबकि 31 दिनों की वैधता वाले प्लान में आपको 1 दिन अतिरिक्त (30 दिनों वाले महीने के लिए) मिल जाता है। उदाहरण के लिए अगर आपने 5 मई को प्लान से रिचार्ज किया तो आपका अगला रिचार्ज 5 जून को होगा, क्योंकि मई के महीने में 31 दिन होते हैं। ऊपर दिए प्लान्स की और अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।