Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए डबल डेटा ऑफर लॉन्च किया है। यह ऑफर 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज पर लागू होगा। कंपनी ने हाल ही में अपने 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर डबल डेटा ऑफर कुछ चुनिंदा सर्कल में वापस ले लिया था। इसी कदम के बाद अब कंपनी ने अपना यह ऑफर पेश किया है। पिछले दो रीचार्ज प्लान की तरह यह नया डबल डेटा ऑफर भी वोडाफोन आइडिया के 9 टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध होंगे। इसका मतलब यह है कि यह ऑफर सभी वोडाफोन और आइडिया ग्राहकों के लिए नहीं है।
डबल डेटा के अलावा इस ऑफर में ग्राहकों को Vodafone Play, Zee5, और Idea Movies का मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके साथ ही वोडाफोन और आइडिया ऐप के जरिए टीवी कंटेंट भी देखने को मिलेगा।
Vodafone India की अधिकारिक
वेबसाइट पर आप कंपनी के इस नए ऑफर को देख सकते हैं, जिसमें 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज शामिल हैं। यह ऑफर कंपनी के पुराने रीचार्ज प्लान 399 रुपये और 599 रुपये में भी उपलब्ध है। Idea
वेबसाइट की लिस्टिंग में यह ऑफर आइडिया यूज़र्स के उसी रीचार्ज प्लान पर ही उपलब्ध हैं।
आपको बता दें, सबसे पहले Vodafone Idea ने मार्च में अपना डबल डेटा ऑफर 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिए
लॉन्च किया था। जो कि लॉन्च के वक्त 22 टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध था। हालांकि, पिछले हफ्ते ही कंपनी ने 8 टेलीकॉम सर्कल में इस सुविधा को
बंद कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने 9 सर्कल से इसे हटाया और 249 प्रीपेड प्लान को
बंद कर दिया था।
Fresh benefits under double data offer
अधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, इस डबल डेटा ऑफर में यूज़र को 249 रुपये, 399 रुपये और 599 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान पर 2 जीबी हाई स्पीड डेटा अलग से मिलता है। यानी कि 299 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज के तहत यूज़र को रोज़ाना 4 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है। इस प्लान में हाई-स्पीड डेटा के अलावा अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा 28 दिन तक मिलती है। वहीं, 499 रुपये के रीचार्ज प्लान में यूज़र को 4 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा 56 दिन तक मिलती है। इसके अलावा 699 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान में आपको 4 जीबी हाई-स्पीड डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा 84 दिन तक के लिए मिलती है।
गौरतलब है कि वोडाफोन आइडिया का यह डबल डेटा ऑफर दिल्ली, मध्य प्रदेश, मुंबई, कोलकाता, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, राजस्थान और जम्मू कश्मीर सर्कल में उपलब्ध है।