वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) या Vi देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। कंपनी के प्रीपेड रीचार्ज प्लान यूजर्स की जरूरतों के अनुसार अलग अलग बेनिफिट्स और प्राइस में उपलब्ध हैं। टेलीकॉम कंपनी का एक ऐसा ही प्लान हम आपको बताने जा रहे हैं जो 6 महीने की वैधता के साथ आता है और लगभग हर जरूरत को पूरा करता है। इस प्लान में कॉलिंग के साथ इंटरने, फ्री SMS, OTT एक्सेस समेत कई लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और बेनिफिट डिटेल्स।
Vi टेलीकॉम अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान पेश करती है जो किफायती दाम में लम्बे समय तक अच्छे खासे बेनिफिट देता है। इसे कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से 949 रुपये में एक्टिवेट करवाया जा सकता है। प्लान की सबसे खास बात इसकी वैधता है जो कि 180 दिनों की है। यानी 6 महीने तक मोबाइल रीचार्ज की टेंशन से यह वोडाफोन आइडिया प्लान आपको मुक्ति देता है। इस प्लान में 12GB इंटरनेट कंपनी दे रही है जिसका इस्तेमाल करने के बाद जरूरत पड़ने पर आप एक्स्ट्रा डेटा प्लान से रीचार्ज करवा सकते हैं। यहां पर ध्यान दें कि 12 जीबी का कोटा समाप्त होने पर कंपनी प्रति MB के हिसाब से 50 पैसे चार्ज करती है।
वोडाफोन रीचार्ज प्लान में कंपनी 1200 SMS फ्री दे रही है। जिनका इस्तेमाल जरूरत के अनुसार किया जा सकता है। 1200 मैसेज का कोटा खत्म होने के बाद लोकल मैसेज के लिए 1 रुपये के हिसाब से शुल्क लागू हो जाता है, और एसटीडी मैसेज के लिए 1.50 रुपया प्रति एसएमएस के हिसाब से चार्ज करती है। इसके अलावा इस प्रीपेड पैक में कंपनी Movies & TV ओटीटी का एक्सेस भी देती है। जिसमें यूजर मूवी, टीवी शो आदि भी देख सकता है।
देखा जाए तो इस प्लान को फोन की दूसरी सिम को एक्टिवेट करने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए यूजर कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।