Vodafone Idea (Vi) ने भी अब अपने कुछ प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों को बढ़ा दिया है। एक दिन पहले ही Airtel कंपनी ने एवरेज रेवेन्यू पर यूज़र (ARPU) को बढ़ाने का कारण देते हुए कुछ ऐसा ही ऐलान किया था। नई कीमतें भारत में 25 नवंबर से लागू कर दी जाएंगी। वीआई ने अपने प्रीपेड रीचार्ज प्लान्स पर 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इन पैक्स में डाटा टॉप-अप और अनलिमिटिड वॉयस बंडल आदि शामिल हैं। कंपनी ने यहां तक की अपने 79 रुपये के बेस वॉयस पैक की कीमत भी 20 रुपये बढ़ा दी है, जिसके बाद इसकी कीमत 99 रुपये हो गई है।
नई टैरिफ रेट्स की घोषणा करते हुए
Vi ने कहा कि यह ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूज़र) प्रक्रिया में सुधार करेगा और वित्तीय तनाव झेल रही इंडस्ट्री को राहत पहुंचाएगा। वोडाफोन आइडिया का सबसे प्रीमियम 2,399 रुपये वाले रीचार्ज पैक की कीमत 25 नवंबर से बढ़कर 2,899 रुपये हो जाएगी। इस प्लान में ग्राहकों को 365 दिन तक के लिए डेली 1.5 जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलती है। कंपनी ने प्लान की कीमत में 500 रुपये का इज़ाफा किया है।
ठीक इसी तरह कई और वीआई प्लान की कीमतें भी बढ़ गई है। इसमें 1,499 रुपये का रीचार्ज प्लान भी शामिल है, जो कि अब बढ़कर 1,799 रुपये हो जाएगा। इस प्लान में ग्राहकों को 24 जीबी डाटा, 2,600 एसएमएस, अनलिमिटिड कॉलिंग और 365 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। 699 रुपये की कीमत बढ़कर 839 रुपये हो जाएगी और 599 रुपये के प्रीपेड प्लान के लिए अब आको 719 रुपये चुकाने होंगे। पहले वाले प्लान में ग्राहकों को 84 दिन तक के लिए डेली 2 जीबी डाटा, डेली 100 एसएमएस की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री मिलती थी। जबकि 599 रुपये के पैक में 2 जीबी की जगह डेली 1.5 जीबी डाटा मिलता है। बाकि बेनेफिट्स 699 वाले पैक की तरह समान है। 379 रुपये की कीमत अब 459 रुपये हो जाएगी, जिसमें ग्राहकों को 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ 6 जीबी डाटा, डेली 1000 एसएमएस की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है।
वहीं, कंपनी के 56 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान 449 रुपये और 399 रुपये की कीमत अब क्रमश: 539 रुपये और 479 रुपये हो जाएगी। पहले वाले प्लान में उपरोक्त सभी बेनेफिट्स के साथ डेली 2 जीबी डाटा मिलता है, वहीं 399 रुपये वाला पैक डेली 1.5 जीबी डाटा प्रदान करता है। 28 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान की बात करें, तो इसमें 149 रुपये, 219 रुपये, 249 रुपये और 299 रुपये की कीमत वाले प्लान की कीमत बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 179 रुपये, 269 रुपये, 299 रुपये और 359 रुपये हो जाएगी।
79 रुपये का वीआई वॉयस टैरिफ प्लान अब आपको 99 रुपये में मिलेगा। इसमें 99 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डाटा व 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। डाटा टॉप-अप्स में 48 रुपये, 98 रुपये, 251 रुपये और 351 रुपये की कीमत वाले प्लान की कीमत बढ़ोतरी के बाद क्रमश: 58 रुपये, 118 रुपये, 298 रुपये और 418 रुपये हो जाएगी।