इसमें ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो इंटरनेट को पहले से 100 गुना तक ज्यादा तेज बनाती है।
Photo Credit: Pixabay
6G के माध्यम से यूएई ने जबरदस्त इंटरनेट स्पीड हासिल करने में सफलता पाई है।
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसने 6G का सफल ट्रायल कर लिया है, और वो भी बिजली के जैसी तेज स्पीड के साथ। देश ने 6G ट्रायल में इंटरनेट स्पीड 145Gbps तक हासिल कर ली है। यह बेहद तेजी स्पीड है जिसकी मदद से कोई भी मूवी, गेम या अन्य भारी फाइल्स चुटकी में डाउनलोड हो सकते हैं। संयुक्त अरब अमीरात ने यह टेस्ट ई एंड यूएई (e&UAE) कंपनी और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी, अबू धाबी के सहयोग से किया जिसमें इसे जबरदस्त सफलता मिली है।
क्या है नई 6G तकनीक
6G के माध्यम से यूएई ने जबरदस्त इंटरनेट स्पीड हासिल करने में सफलता पाई है। इसमें टेराहर्ट्ज थ्रोपुट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह ऐसी तकनीक है जो इंटरनेट को पहले से 100 गुना तक ज्यादा तेज बनाती है।
कैसे होगा फायदा
नई 6G तकनीक के आ जाने से इंटरनेट की दुनिया एकदम से बदलने वाली है। इसमें 5G से भी कई गुना ज्यादा स्पीड मिलेगी। इंटरनेट से होने वाले काम (via) जैसे वीडियो कॉलिंग, गेम, क्लाउड वर्क समेत सभी स्मार्ट डिवाइसेज पहले से दोगुनी तेजी से काम करेंगे। एक्सटैंडड रिएलिटी (XR), होलोग्राम और रोबोटिक्स जैसी तकनीकें अब पहले की तुलना में ज्यादा सरल और सबके लिए जैसे आम हो जाएंगीं।
हाई स्पीड 6G तकनीक के आ जाने से स्मार्ट सिटी और ज्यादा स्मार्ट हो जाएंगीं। ऑटोमेटिक कारें और व्हीकल ज्यादा सटीकता से काम करने लगेंगे। इसी के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी सेवाओं में दोगुनी तेजी आएगी। इस नई तकनीक के आ जाने से डेटा सिक्योरिटी और ज्यादा मजबूत होगी और पोस्ट क्वांटम सिक्योरिटी चलन में आ जाएगी।
6G कैसे करता है काम
प्रत्येक कम्युनिकेशन एक खास तकनीक पर रन करती है। चाहे वह 4G हो या 5G या अन्य कोई तकनीक। 6G की बात करें तो इस तकनीक में सैटेलाइट, हाई एल्टीट्यूड प्लेटफॉर्म, फाइबर ऑप्टिक्स और लो लेटेंसी नेटवर्क एक साथ काम करते हैं। यह इंटरनेट की पहुंच को और ज्यादा दूर तक ले जा सकता है। इसके आ जाने से यूएई में अब दूरदराज के गांवों, रेगिस्तानों और तटीय क्षेत्रों में भी सुपरफास्ट इंटरनेट की पहुंच होगी।
यूएई द्वारा किए गए इस 6G सफल ट्रायल के मायने सिर्फ इंटरनेट स्पीड हासिल करने तक सीमित नहीं है। एक तरफ जहां देश ने कटिंग एज वायरलेस नवाचार हासिल किया है, दूसरी तरफ शिक्षा जगत और उद्योग जगत के बीच सहयोग की नई मिसाल पेश की है। यह टेलीकम्युनिकेशन की नई जेनरेशन की ओर पहला कदम है जो टेलीकम्युनिकेशन की दिशा को बदलकर रख देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन