Tata Sky New Flexi Annual Plan: टाटा स्काई ने फ्लैक्सी एनुअल प्लान की शर्तों में बदलाव के बाद इसे एक बार फिर न्यू फ्लैक्सी एनुअल प्लान नाम से लॉन्च किया है। टाटा स्काई का नया फ्लैक्सी एनुअल प्लान के साथ अब रीचार्ज के 48 घंटों के भीतर एक महीने की फ्री सर्विस दी जा रही है। पहले प्लान की रेगुलर वैधता समाप्त होने के बाद बोनस एक्सेस अकाउंट में क्रेडिट किया जाता था। याद करा दें कि फ्लैक्सी एनुअल प्लान को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।
कंपनी की वेबसाइट पर टाटा स्काई न्यू फ्लैक्सी एनुअल प्लान की
लिस्टिंग के अनुसार, यूज़र अपनी पसंद के पैक का 12 महीने का रीचार्ज कर 13 महीने तक सर्विस ले सकते हैं। रीचार्ज करने के 48 घंटों के भीतर ही एक महीने का फ्री एक्सेस अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा। बोनस एक्सेस के अलावा नए फ्लैक्सी एनुअल प्लान के साथ यूज़र जब चाहे चैनल को जोड़ और हटा सकेंगे।
इसके अलावा सब्सक्राइबर्स को रीचार्ज अमाउंट के बराबर राशि के फ्री कूपन टाटा स्काई पोर्टल पर मिलेंगे, साथ ही डिजिटल वॉलेट ऑफर्स भी हैं। नए फ्लैक्सी एनुअल प्लान का लाभ उठाने के लिए, टाटा स्काई सब्सक्राइबर को मंथली रीचार्ज प्लान के 12 गुना या उससे अधिक के राशि का रीचार्ज करना होगा।
सब्सक्राइबर चाहें तो सटीक रीचार्ज राशि का पता लगाने के लिए टाटा स्काई वेबसाइट या फिर ऐप के रीचार्ज फंक्शन पर जा सकते हैं। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि नए फ्लैक्सी एनुअल प्लान को सबसे पहले
DreamDTH.com ने स्पॉट किया था।
टाटा स्काई के अलावा, Dish TV और D2h भी अपने सब्सक्राइबर्स को लॉन्ग टर्म प्लान मुहैया कराते हैं। डी2एच 3 महीने के प्लान के साथ सात दिन का, छह महीने के प्लान के साथ 15 दिनों का, 11 महीने के प्लान के साथ 30 दिनों का, 22 महीने के प्लान के साथ 60 दिनों का, 33 महीने के प्लान के साथ 90 दिनों का, 44 महीने के प्लान के साथ 120 दिनों का और 55 महीने के प्लान के साथ 150 दिनों का फ्री अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। दूसरी ओर, डिश टीवी 3 महीने के प्लान के साथ 7 दिनों का, छह महीने के साथ 15 दिनों का और 11 महीने के प्लान के साथ 30 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।