5जी नेटवर्क दुनिया में तरक्की लेकर आ रहा है और इस बार में कोई भी शक नहीं है। जी हां जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में इजाफा होता जा रहा है वैसे-वैसे ही लाइफस्टाइल आसान होता जा रहा है। टेक्नोलॉजी सीधे तौर पर हमारे जीवन से जुड़ गई है या ये कहें कि हम टेक्नोलॉजी से जुड़ गए हैं। देश में करोड़ों की संख्या में स्मार्टफोन मौजूद हैं और उनमें फास्ट इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है। अब 5जी नेवटर्क को लेकर बड़ी खबर आ रही है कि Samsung Galaxy S22+ और Samsung Galaxy S22 Ultra समेत Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन अब वॉयस ओवर 5G (Vo5G) को सपोर्ट करने वाले दुनिया के पहले स्मार्टफोन बन गए हैं। कुवेत की मोबाइल टेलीकॉम कंपनी Zain ने हाल ही में 5G सर्विस पर पहली वॉयस लॉन्च करने का ऐलान किया है और वर्तमान में यह सिर्फ Samsung Galaxy S22 सीरीज के स्मार्टफोन को सपोर्ट करती है।
वहीं 5G इंटरनेट सर्विस एक नए और सामान्य तरीके से शुरू हो गई हैं, लेकिन 5G वॉयस कॉल अभी भी बहुत कम है। असलियत में Zain ग्लोबली लेवल पर कुवैत में नेशनवाइड कवरेज के साथ Vo5G सर्विस लॉन्च करने वाली पहली टेलीकॉम कंपनी है। हालांकि यह सर्विस सिर्फ उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिनके पास नए Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में से एक है। यह बहुत जल्द ही अन्य 5G स्मार्टफोन तक पहुंचने की संभावना है।
5G वॉयस सर्विस कई फायदों के साथ आती है, जिसमें बेहतर आवाज और वीडियो कॉलिंग क्वालिटी, नई आवाज और कम्युनिकेशन सर्विस के साथ एक साथ वॉयस कॉल और 5G डाटा सर्विस शामिल हैं। Zain का कहना है कि इस सर्विस का कमर्शियल लॉन्च पूरे देश में तब किया गया है जब बड़े स्तर पर इस सर्विस को प्रदान करने के लिए नेटवर्क की क्षमता और टेक्नोलॉजी की पूरी तरह से टेस्टिंग की गई है।
आपको बता दें कि भारत में भी 5जी नेटवर्क लॉन्चिंग की तैयार चल रही है, इस साल में य नेटवर्क कमर्शियली आने की काफी उम्मीद है। वहीं सरकार ने 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर भी शुरुआत कर दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि देश में एयरटेल और जियो मिलकर इसमें हिस्सा लेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।