ब्रॉडबैंड इंटरनेट की बात आती है, तो जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) अपनी पकड़ को मजबूत करते जा रहे हैं। दोनों कंपनियां यूजर्स को आकर्षक प्लान्स ऑफर कर रही हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने इस कॉम्पिटिशन में बने रहने के लिए दो ‘दमदार' ऑफर पेश किए हैं। इन ऑफर्स के आगे Jio और Airtel भी फीके पड़ते दिखाई दे रहे हैं। BSNL के इन ऑफर्स का नाम ‘फ्रीडम 75-फाइबर बेसिक' (Freedom 75-Fibre Basic) है। ऑफर के तहत BSNL 75 दिनों के लिए सिर्फ 275 रुपये में अनलिमिटेड इंटरनेट दे रही है। आइए इन प्लान्स को विस्तार से समझते हैं।
दोनों ऑफर BSNL के फाइबर ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के लिए हैं। इन ऑफर्स का नाम
‘फ्रीडम 75-फाइबर बेसिक' है। हालांकि इनमें फर्क है। पहले ऑफर के तहत कंपनी 275 रुपये में 75 दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट दे रही है। इसमें 3300जीबी तक 30Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड की सुविधा होगी। हालांकि यूजेस के 3300जीबी की लिमिट को क्रॉस करते ही स्पीड 2Mbps हो जाएगी। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स की जा सकेंगी। 75 दिनों के बाद यह प्लान 449 रुपये महीने में बदल जाएगा।
इसी तरह दूसरे प्लान में भी 275 रुपये में 75 दिनों के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट मिल रहा है। इसमें 3300जीबी तक 60Mbps की स्पीड मिलेगी। इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा डाउनलोड की सुविधा होगी। हालांकि यूजेस के 3300जीबी की लिमिट को क्रॉस करते ही स्पीड 2Mbps हो जाएगी। यूजर किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स कर सकेंगे। 75 दिनों के बाद यह प्लान 599 रुपये महीने के प्लान में बदल जाएगा। ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें GST शुल्क शामिल नहीं है।
यह प्लान BSNL के सभी सर्कलों में उपलब्ध है। हालांकि कुछ सर्कलों में इसके लिए आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है। अगर आप नया फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का मन बना रहे हैं, तो BSNL के इन ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं। टियर-2 और टियर-3 शहरों में और उन लोगों के लिए यह ऑफर फायदेमंद हो सकता है, जिनके एरिया में जियो या एयरटेल का फाइबर इंटरनेट उपलब्ध नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।