जानकारी मिली है कि Vodafone अपने एक अनलिमिटेड प्रीपेड पैक को और फायदेमंद बना दिया है। अब कंपनी की ओर से चुनिंदा ग्राहकों को इस प्रीपेड पैक में पहले की तुलना में दोगुना डेटा दिया जा रहा है। वोडाफोन के 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक में अब यूज़र को हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2.8 जीबी डेटा 3जी/ 4जी डेटा मिल रहा है। इस पैक की वैधता पहले की तरह 28 दिनों की है। इस तरह से यूज़र को एक बार 199 रुपये वाले वोडाफोन पैक से रीचार्ज कराने पर कुल 78.4 जीबी डेटा मिलेगा। 199 रुपये वाला वोडाफोन का प्रीपेड पैक अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आता है। यूज़र इस पैक में मुफ्त एसएएमएस नहीं भेज सकते हैं।
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vodafone ने अपने 199 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड कर दिया है। अब यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 2.8 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इस पैक में हर दिन 1.4 जीबी डेटा दिया जाता था। हालांकि, यह रीचार्ज पैक अभी चुनिंदा यूज़र के लिए ही उपलब्ध है। इसके अलावा यह पैक उन सर्कल में ही उपलब्ध है जहां इस टेलीकॉम कंपनी की 4जी सेवाएं हैं। इसका मतलब है कि आंध्र प्रदेश-तेलंगाना, मध्य-प्रदेश-छत्तीसगढ़ सर्कल के यूज़र इन पैक का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
199 रुपये वाले पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल सुविधा की बात करें तो यूज़र हर दिन सर्वाधिक 250 मिनट मुफ्त बात कर सकेंगे। हफ्ते में यह सीमा 1000 मिनट की है। देखा जाए तो इस रीचार्ज पैक में 1 जीबी डेटा की कीमत 2.54 रुपये है।
199 रुपये वाले Vodafone पैक को सीधे तौर पर रिलायंस जियो के 198 रुपये वाले प्रीपेड पैक से चुनौती मिलेगी। Jio के इस प्रीपेड पैक में यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। इसके साथ Jio TV, Jio News, Jio Cinema और अन्य जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।