Reliance JioFiber प्लान लीक, 3 महीने के लिए मुफ्त होगा 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा

बेहद ही लुभावने मोबाइल डेटा प्लान के ज़रिए टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद Reliance Jio की नज़र ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर पर है। रिलायंस जियो जल्द ही जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च करेगी।

विज्ञापन
संकेत विजयसारथी, अपडेटेड: 12 जुलाई 2017 11:14 IST
ख़ास बातें
  • टेलीकॉम सेक्टर के बाद Reliance Jio की नज़र ब्रॉडबैंड इंटरनेट पर है
  • कंपनी की इस सेवा की टेस्टिंग कथित तौर पर पिछले साल सितंबर से चल रही है
  • अब जियो ने गलती से अपने जियोफाइबर कनेक्शन के प्लान का खुलासा कर दिया
बेहद ही लुभावने मोबाइल डेटा प्लान के ज़रिए टेलीकॉम सेक्टर में धमाल मचाने के बाद Reliance Jio की नज़र ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेक्टर पर है। रिलायंस जियो जल्द ही जियो फाइबर ब्रॉडबैंड सेवा को लॉन्च करेगी। कंपनी की इस सेवा की टेस्टिंग कथित तौर पर पिछले साल सितंबर से चल रही है। अब जियो ने गलती से अपने जियोफाइबर कनेक्शन के प्लान का खुलासा कर दिया है।

कंपनी की वेबसाइट पर कुछ देर के लिए JioFiber प्रिव्यू प्लान को एक्टिव कर दिया गया था। प्रिव्यू ऑफर के तहत कंपनी तीन महीने के लिए ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डेटा हर महीने मुफ्त देगी। हालांकि, यूज़र को 4,500 रुपये की राशि इंस्टॉलेशन चार्ज के तौर पर देना होगा। पहले आई रिपोर्ट में भी कुछ ऐसा ही दावा किया जा चुका है। ग्राहक जैसे ही निर्धारित 100 जीबी डेटा की खपत कर देंगे, इंटरनेट की स्पीड अपने आप 1 एमबीपीएस हो जाएगी।

जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान की जानकारी एक रेडिटर ने दी है जो रीडायरेक्ट पेज को डिसेबल करने में सफल रहा। गूगल कैशे को इस्तेमाल करके हम इस जानकारी की पुष्टि करने की स्थिति में हैं।

जियोफाइबर प्रिव्यू प्लान के अलावा वेबसाइट पर उन शहरों का भी खुलासा किया गया है जहां पर शुरुआत में जियोफाइबर उपलब्ध कराया जाएगा। इनमें अहमदाबाद, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, मुंबी, सूरत और वड़ोदरा और विशाखापत्तनम शामिल हैं। गैजेट्स 360 ने इस खुलासे पर जियो से संपर्क किया है। नई जानकारी मिलते ही हम आपको अपडेट करेंगे।

वेबसाइट से ऐसा लगता है कि जियो इंस्टॉलेशन के दौरान अपना कस्टम राउटर देगी। इसकी कीमत इंस्टॉलेशन चार्ज में शामिल है। गौर करने वाली बात है कि "I am interested in enhancing Jio coverage in my building" का विकल्प भी है। इसका मतलब है कि जियो किसी भी बिल्डिंग में कवरेज को बेहतर बनाने के लिए राउटर का नेटवर्क स्थापित करेगी।
Advertisement

इससे पहले भी जियोफाइबर प्रिव्यू ऑफर इस्तेमाल करने वाले कई यूज़र ने इस सेवा के बारे में ट्वीट कर चुके हैं। जनवरी महीने में मुंबई के एक यूज़र ने दावा किया था कि उसे 1 जीबीपीएस के कनेक्शन पर 70-100 एमबीपीएस के बीच स्पीड मिल रही है। वहीं, पुणे में 743.28 एमबीपीएस की स्पीड दर्ज की गई थी। पहले भी दावा किया जा चुका है कि प्रिव्यू प्लान तीन महीने के लिए मुफ्त होगा, बहुत हद तक रिलायंस जियो के वेलकम ऑफर की तरह। अभी रिलायंस जियो की वेबसाइट से प्रिव्यू प्लान को हटा लिया गया है। लेकिन यह इस सेवा की शुरुआत की ओर इशारा तो करता ही है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Reliance Jio, Jio Fiber, JioFiber, Broadband, Telecom, Internet, India
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  2. Gmail यूजर्स हो जाओ खुश! मिलेगा मनचाहा @gmail.com एड्रेस, आ रहा सबसे बड़ा अपडेट
#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 18 सीरीज में होगा Samsung का सबसे एडवांस कैमरा सेंसर!
  2. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  3. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  4. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  5. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  6. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  7. Honor Power 2 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  8. Ola Electric को बड़ी राहत, सरकार से मिला 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
  9. Apple ने चुपचाप बंद किए 25 iPhones, iPads, स्मार्टवॉच और एयरपॉड्स, यहां देखें फुल लिस्ट
  10. Gmail यूजर्स हो जाओ खुश! मिलेगा मनचाहा @gmail.com एड्रेस, आ रहा सबसे बड़ा अपडेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.