सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसे बाकी टेलीकॉम कंपनी के लिए दोहरा पाना आसान नहीं होगा। BSNL ने नया प्रीपेड रीचार्ज पैक लॉन्च किया है जिसमें ग्राहकों को 360 जीबी डेटा मिलेगा। इस रीचार्ज पैक को कंपनी ने चौका 444 का नाम दिया है। बीएसएनएल को उम्मीद है कि इस प्लान की मदद से वह रिलायंस जियो के धन धना धन ऑफर को चुनौती दे पाएगी।
नए 444 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर में बीएसएनएल के प्रीपेड ग्राहकों को हर दिन इस्तेमाल के लिए 4 जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 90 दिन की होगी। हालांकि, बीएसएनएल 3जी नेटवर्क है इसलिए आपको रिलायंस जियो वाली 4जी स्पीड तो नहीं मिलेगी। अच्छी बात यह है कि डेटा की प्रभावी कीमत पर गौर करें तो ग्राहकों को मात्र 1.23 रुपये में 1 जीबी डेटा मिल रहा है। वहीं, रिलायंस जियो के 309 रुपये वाले पैक में 1 जीबी डेटा की प्रभावी कीमत 11 रुपये है और 509 रुपये वाले पैक में 9 रुपये।
इच्छुक बीसीएनएल यूज़र कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एसटीवी सेक्शन के अंदर रीचार्ज पैक से नए प्लान को चुन सकते हैं। वेबपेज पर इस पैक की वैधता 60 दिन बताई गई है। लेकिन गैजेट्स 360 ने बीएसएनएल के ग्राहक सेवा अधिकारी से बात की। हमें जानकारी दी गई कि बीएसएनएल के 444 रुपये वाले प्लान की वैधता 90 दिन की है। बीएसएनएल के ग्राहक सेवा अधिकारी ने यह भी बताया कि 444 रुपये वाला टैरिफ वाउचर सिर्फ डेटा प्लान है। ग्राहकों को इससे फोन कॉल में कोई फायदा नहीं होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बीएसएनएल चौका ऑफर की पेशकश की है जो वास्तव में 90 दिन तक असीमित डेटा इस्तेमाल की सुविधा देगा। कंपनी का दावा है कि यह देशभर में किसी कंपनी द्वारा प्रतिदिन डेटा सीमा की सबसे बड़ी पेशकश है।
जिन ग्राहकों को मुफ्त फोन कॉल की ज़रूरत है, उनके लिए 349 रुपये का 'दिल खोल के बोल' स्पेशल टैरिफ वाउचर है। इस पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी डेटा मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन की है। जिन बीएसएनएल ग्राहकों को मुफ्त वॉयस कॉल के साथ डेटा की ज़रूरत है, वे 395 रुपये का 'नहले पे दहला' स्पेशल टैरिफ वाउचर चुन सकते हैं। इस प्लान के तहत ग्राहकों को बीएसएनएल नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 3,000 मिनट मिलेंगे। दूसरे नेटवर्क के लिए 1,800 टॉक टाइम मिनट मिलेंगे। 395 रुपये वाले प्लान में कंपनी ग्राहकों को हर दिन 2 जीबी डेटा देगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें