Jio फिर आई 4G स्पीड में नम्बर 1, Airtel अपलोड स्पीड में छूटा पीछे

एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से कंपनी लगभग 5Mbps की स्पीड से आगे है।

Jio फिर आई 4G स्पीड में नम्बर 1, Airtel अपलोड स्पीड में छूटा पीछे

Photo Credit: Geekflare

Reliance Jio 4जी अपलोड और डाउनलोड, दोनों तरह की स्पीड में सबसे आगे

ख़ास बातें
  • देश में रिलायंस जियो की सबसे ज्यादा औसत 4G डाउनलोड स्पीड है-TRAI
  • एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से कंपनी लगभग 5Mbps की स्पीड से आगे
  • Jio की औसत 4जी अपलोड स्पीड 6.2Mbps है जबकि एयरटेल की महज 2.7Mbps
विज्ञापन
भारत में 5G नेटवर्क का रोल आउट तेजी से हो रहा है। ऐसे में 4G नेटवर्क का देश में क्या हाल है, इसके बारे में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं। ट्राई (TRAI) द्वारा जारी किए अक्टूबर 2022 के आंकड़े बताते हैं कि इस बार भी रिलायंस जियो ने बाकी सभी टेलीकॉम कंपनियों को 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में पछाड़ दिया है। इससे पहले महीने यानि सितंबर में भी Jio 4G सबसे ज्यादा डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पर थी। वहीं, देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtel के लिए आंकड़े चिंताजनक हैं। आपको बताते हैं कि देश में टेलीकॉम कंपनियों की औसत 4G डाउनलोड और अपलोड स्पीड की क्या स्थिति है। 

TRAI ने अक्टूबर 2022 के लिए इंटरनेट स्पीड टेस्ट के आंकड़े बताए हैं। अथॉरिटी के MySpeed Portal पर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में रिलायंस जियो की सबसे ज्यादा औसत 4G डाउनलोड स्पीड है। इतना ही नहीं, इस बार के आंकड़े बताते हैं कि जियो की स्पीड में 1.2 Mbps का इजाफा भी हुआ है। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इस वक्त 20.3Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ टॉप पर है। कंपनी के नेटवर्क पर अपलोड स्पीड भी सबसे ज्यादा पाई गई है। वहीं, बात Airtel की करें तो इस बार भारती एयरटेल की एवरेज 4G डाउनलोड स्पीड 15Mbps रही। तीसरे नम्बर पर वोडाफोन आईडिया (Vi) आई है जिसकी औसत 4G डाउनलोड स्पीड 14.5Mbps है। 

देश में औसत 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में जियो की टक्कर में कोई कंपनी नहीं है। देखा जाए तो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से कंपनी लगभग 5Mbps की स्पीड से आगे है। बात अगर अपलोड स्पीड की करें तो यहां भी रिलायंस जियो नम्बर 1 पर है। कंपनी की औसत 4जी अपलोड स्पीड 6.2Mbps है। यहां वोडाफोन आइडिया एयरटेल को पछाड़ दूसरे नम्बर पर आ गई है। Vi की औसत 4जी अपलोड स्पीड 4.5Mbps  है। जबकि एयरटेल की औसत 4जी अपलोड स्पीड में गिरावट आई है। अब कंपनी की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 2.7Mbps पर पहुंच गई है। यह स्पीड की जियो की स्पीड के आधे से भी कम है। 

इसके अलावा, जियो तेजी से अपने 5G नेटवर्क को देश के बाकी हिस्सों में रोल आउट कर रही है। भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने हाल ही में भारत के दो और शहरों को अपनी 5जी सर्विस से जोड़ दिया है। जियो का ट्रू 5जी (Jio True 5G) नेटवर्क अब बेंगलुरू और हैदराबाद में भी लाइव कर दिया गया है। इससे पहले रिलायंस की 5जी सर्विस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, वाराणसी और नाथद्वारा जैसे शहरों में ही उपलब्ध थी। Reliance Jio True 5G अब भारत के 8 शहरों में उपलब्ध हो गया है। कंपनी का कहना है कि वह धीरे-धीरे वह 5जी सेवाओं को देश के अन्य हिस्सों में शुरू कर रही है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »