• होम
  • टेलीकॉम
  • ख़बरें
  • Reliance Jio ने पेश किए कॉलिंग, डेटा, SMS बेनिफिट्स वाले कई इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, कीमत 121 रुपये से शुरू

Reliance Jio ने पेश किए कॉलिंग, डेटा, SMS बेनिफिट्स वाले कई इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, कीमत 121 रुपये से शुरू

Jio ने जानकारी दी है कि यूजर्स के लिए अब कई नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स को लॉन्च किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत 121 रुपये है और कम से कम वैधता 2 दिन है।

Reliance Jio ने पेश किए कॉलिंग, डेटा, SMS बेनिफिट्स वाले कई इंटरनेशनल रोमिंग प्लान, कीमत 121 रुपये से शुरू

Jio के इन IR प्लान की कीमत 121 रुपये से शुरू होती है और कम से कम वैधता 2 दिन है

ख़ास बातें
  • यूजर्स के लिए अब कई नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स को लॉन्च किया गया है
  • इनकी शुरुआती कीमत 121 रुपये है
  • इस बार प्लान को पांच कैटेगरी में बांटा गया है
विज्ञापन
Reliance Jio ने अपने यूजर्स के लिए नए इंटरनेशनल रोमिंग (IR) प्लान लॉन्च किए है। कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो में इन नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान जोड़ने के साथ-साथ कुछ मौजूदा IR प्लान को भी बरकरार रखा है। कंपनी ने अपने नए प्लान में यूजर्स की जरूरतों को ध्यान मे रखते हुए प्लान को विभिन्न कैटेगरी में पेश किया है, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के आधार पर प्लान चुन सके। आसान शब्दों में, पहले यूजर केवल उन देशों के लिए उपलब्ध प्लान देख पाते थे, जहां वे यात्रा कर रहे हो। हालांकि, अब यूजर्स "ट्रैवल पास, रोम मोर पैक्स, इंटरनेशनल वाई-फाई कॉलिंग, ग्लोबल पैक्स और IR डेटा-ओनली पैक्स' के आधार पर अपने प्लान चुन सकते हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से समझते हैं।

Jio ने जानकारी दी है कि यूजर्स के लिए अब कई नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक्स को लॉन्च किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत 121 रुपये है और कम से कम वैधता 2 दिन है। इस बार प्लान को पांच कैटेगरी में बांटा गया है, जिनमें Travel Pass, Roam For More, International Wi-Fi Calling, Global Packs और IR Data-Only Packs शामिल हैं।
 

Travel Pass के सभी पैक्स और उनमें मिलने वाले फायदे

Travel Pass के तहत Jio ने तीन प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें 499 रुपये, 2,499 रुपये और 4,999 रुपये के पैक्स शामिल हैं। इनमें अलग-अलग वैधता और फायदे मिलते हैं। ये सभी प्लान 32 देशों में वैध हैं।

पहला पैक 499 रुपये का है, जिसमें 1 दिन की वैधता के दौरान 100 मिनट की वॉयस कॉलिंग, 100 SMS और 250MB डेटा मिलता है। Wi-Fi कॉलिंग ऑप्शन ऑन हो, तो यूजर को इनकमिंग कॉल फ्री में रिसीव होंगे। दूसरा प्लान 2,499 रुपये का है, जिसमें 10 दिन की वैधता मिलती है और अन्य सभी फायदे 499 रुपये के समान हैं। तीसरा और आखिरी पैक 4,999 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों की वैधता के दौरान 1500 मिनट फ्री आउटगोइंग वॉयस कॉल, 5GB हाई-स्पीड डेटा (कोटा खत्म होने के बाद 64Kbps स्पीड) और Wi-Fi ऑप्शन के ऑन रहने पर फ्री इनकमिंग वॉयस कॉल्स का फायदा मिलता है।
 

Jio Roam More के सभी प्लान और उनमें मिलने वाले फायदे

Jio Roam More IR प्लान में तीन प्लान आते हैं और ये सभी 44 देशों के लिए वैध हैं। इसमें 1,499 रुपये, 3,999 रुपये और 5,999 रुपये शामिल हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

पहला प्लान 1,499 रुपये का है, जिसमें 14 दिनों की वैधता के साथ 150 मिनट की आउटगोइंग और इनकमिंग वॉयस कॉल, 1GB हाई-स्पीड डेटा (कोटा खत्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड) और 100 मुफ्त SMS का फायदा शामिल है। अगला प्लान 2,999 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों की वैधता के साथ 250 मिनट की आउटगोइंग कॉल, वाई-फाई कॉलिंग के साथ मुफ्त इनकमिंग कॉल, अनलिमिटेड 4G हाई-स्पीड डेटा (कोटा के बाद 64 Kbps) और 100 SMS का फायदा शामिल है। तीसरा 5,999 रुपये का प्लान है, जिसमें 400 मिनट की आउटगोइंग कॉल, वाई-फाई कॉलिंग के साथ मुफ्त इनकमिंग, 500 फ्री SMS और 6GB हाई-स्पीड डेटा (कोटा के बाद 64 Kbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा) मिलता है।
 

Jio Global के प्लान और इनमें मिलने वाले फायदे

ग्लोबल आईआर प्लान में दो प्लान शामिल हैं, पहला 1,101 रुपये और 1,102 रुपये। दोनों प्लान 130 से अधिक देशों के लिए वैध हैं। 1,101 रुपये का प्लान 933.05 रुपये यूसेज वैल्यू के साथ आता है और इसकी वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 5 मुफ्त SMS मिलते हैं। वहीं, 1 रुपये महंगा 1,102 रुपये का प्लान 933.90 रुपये यूसेज वैल्यू के साथ आता है और इसमें 5 मुफ्त SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। दोनों प्लान में अंतर यह है कि पहले में वाई-फाई कॉलिंग शामिल नहीं है, जबकि दूसरे में वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। वाई-फाई कॉलिंग के साथ, जियो इनकमिंग और आउटगोइंग दोनों कॉलों के लिए अन्य देशों में 1 रुपये प्रति मिनट और भारत में कॉल के लिए 1 रुपये शुल्क लगेगा।
 

IR Wi-Fi calling प्लान और उनमें मिलने वाले फायदे

इन प्लान में केवल भारत में अंतर्राष्ट्रीय कॉल की पेशकश की जा रही है। इनकी कीमत 121 रुपये और 521 रुपये है। 121 रुपये के प्लान में वाई-फाई कॉलिंग के साथ 100 मिनट की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल और 2 दिनों की वैधता मिलती है, जबकि 521 रुपये के प्लान में 10 दिन की वैलिडिटी और 500 मिनट की कॉलिंग मिलती है।
 

Jio Data Only IR प्लान और उनमें मिलने वाले फायदे

इनमें चार प्लान हैं, जिनकी कीमत 999 रुपये, 2,999 रुपये, 4,499 रुपये और 5,899 रुपये है। 999 रुपये के प्लान में 1GB डेटा और 7 दिनों की वैधता मिलती है। 2,999 रुपये के प्लान में 7 दिनों की वैधता के दौरान 5GB डेटा मिलता है। 4,499 रुपये के प्लान में 14 दिनों की वैधता के दौरान 8GB डेटा और 5,899 रुपये के प्लान में 21 दिनों की वैधता के साथ 10GB डेटा मिलता है। सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा है, लेकिन बताए गए कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64 kbps हो जाएगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
  2. हर साल नया iPhone, EMI से सस्ता सब्सक्रिप्शन! लॉन्च हुआ BytePe प्लेटफॉर्म
  3. Amazon की दिवाली सेल में Samsung Galaxy A55 5G पर आया 16 हजार का डिस्काउंट
  4. Realme GT 8 Pro में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा
  5. FASTag अकाउंट का सिक्योरिटी डिपॉजिट चाहिए रिफंड तो करें ये काम
  6. BSNL की VoWiFi सर्विस पश्चिम, दक्षिण जोन सर्किल में हुई लॉन्च, 4G सर्विस भी हुई मुंबई में शुरू
  7. Portronics Toad Ergo 4: दाम में Rs 899, लेकिन फीचर्स में लोडेड! एक साथ 3 डिवाइस से हो सकता है कनेक्ट
  8. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  9. Nokia 800 Tough: 6 साल बाद वापसी कर रहा है Nokia का चट्टान सी मजबूती वाला फीचर फोन!
  10. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »