देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और Bharti Airtel ने पिछले वर्ष नवंबर में संयुक्त तौर पर लगभग 25 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। वित्तीय मुश्किलों का सामना कर रही Vodafone Idea को लगभग 18.3 लाख सब्सक्राइबर्स का नुकसान हुआ है। रिलायंस जियो ने 14.26 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़कर अपनी स्थिति और मजबूत की है। एयरटेल ने 10.56 लाख सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं।
टेलीकॉम रेगुलेटर
TRAI के डेटा के अनुसार, नवंबर के अंत में जियो के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 42.28 करोड़ थी। इससे पिछले महीने में यह आंकड़ा 42.13 करोड़ का था। भारती एयरटेल के सब्सक्राइबर्स बढ़कर 36.60 करोड़ हो गए। इसकी विपरीत, घाटे में चल रही Vodafone Idea के 18.27 लाख सब्सक्राइबर्स घटे हैं। इसके सब्सक्राइबर्स की संख्या 24.37 करोड़ रह गई है। रिलायंस जियो ने छह वर्ष पहले टेलीकॉम सेक्टर में उतरने के बाद टैरिफ घटाने की प्रतिस्पर्धा शुरू की थी। इससे अन्य टेलीकॉम कंपनियों को भी अपनी सर्विसेज के प्राइस घटाने पड़े थे।
नवंबर में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स की कुल संख्या बढ़कर 82.53 करोड़ हो गई। टॉप पांच टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स का नवंबर के अंत में 98 प्रतिशत से अधिक मार्केट शेयर था। इनमें रिलायंस जियो (लगभग 43 करोड़), भारती एयरटेल (लगभग 23 करोड़), Vodafone Idea (लगभग 12.3 करोड़) और BSNL (2.6 करोड़) शामिल हैं।
दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने सात रीजन में 155 रुपये का नया एंट्री लेवल प्लान पेश किया है। इससे बेसिक टैरिफ लगभग 57 प्रतिशत बढ़ गया है। यह प्लान कर्नाटक, बिहार और राजस्थान सहित सात रीजन के लिए है। कंपनी ने 99 रुपये का टैरिफ समाप्त कर दिया है।
कंपनी ने पिछले वर्ष ओडिशा और हरियाणा में नया प्लान ट्रायल बेसिस पर शुरू किया था। पिछले वर्ष 5G स्पेक्ट्र्म की ऑक्शन में टेलीकॉम कंपनियों के अरबों डॉलर का खर्च करने के बाद रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए इन कंपनियों को टैरिफ में बढ़ोतरी करने की जरूरत है। टेलीकॉम कंपनियों के लिए परफॉर्मेंस का एक प्रमुख इंडिकेटर एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) होता है। एयरटेल के लिए सितंबर तिमाही में यह 190 रुपये का था, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.8 प्रतिशत और वर्ष-दर-वर्ष आधार पर लगभग 24 प्रतिशत अधिक था। एयरटेल की प्रतिद्वंद्वी Reliance Jio का ARPU सितंबर तिमाही में 177.2 रुपये था और यह दिसंबर तिमाही में मामूली बढ़कर 178.2 रुपये रहा है।