Reliance Jio ने जून में 54 लाख 70 हजार से अधिक ग्राहक जोड़े, जबकि Vodafone Idea ने उसी महीने में 42 लाख 80 हजार से अधिक ग्राहक खो दिए, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) की नवीनतम रिपोर्ट में यह आंकड़े सामने आए हैं। Airtel ने 38 लाख 10 हजार से अधिक ग्राहक प्राप्त किए, जिससे उसके ग्राहकों के टूटने का सिलसिला खत्म हो गया। मई में Airtel ने 46 लाख से अधिक ग्राहक खो दिए। रिलायंस कम्युनिकेशन ने भी 917 ग्राहक जोड़े। वोडाफोन आइडिया के साथ, BSNL ने भी जून के महीने में 9 लाख 90 हजार ग्राहकों को खो दिया। जून के अंत में रिलायंस जियो का वायरलेस कस्टमर मार्केट शेयर 36.98 प्रतिशत था, जबकि एयरटेल 29.82 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरे स्थान पर रही।
जून 2021 के महीने के लिए TRAI की
रिपोर्ट से पता चलता है कि रिलायंस जियो का वायरलेस कस्टमर मार्केट शेयर मई के अंत में 36.64 प्रतिशत से बढ़कर 30 जून तक 36.98 प्रतिशत हो गया।
रिलायंस जियो ने 54 लाख 70 हजार से अधिक ग्राहक जोड़े।
Bharti Airtel ने जून महीने में 38 लाख 10 हजार से अधिक ग्राहक जोड़े। इसका मार्केट शेयर मई के अंत में 29.60 प्रतिशत से बढ़कर जून के अंत में 29.82 प्रतिशत हो गया।
Vodafone Idea ने जून के महीने में 42 लाख 80 हजार से अधिक ग्राहकों के नुकसान के साथ अपनी हार का सिलसिला जारी रखा। इसकी बाजार हिस्सेदारी मई महीने के 23.59 फीसदी से घटकर जून महीने में 23.15 फीसदी रह गई. BSNL का वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट शेयर 9 लाख 90 हजार सब्सक्राइबर्स के नुकसान के साथ 9.77 प्रतिशत रहा।
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के साथ Vi का वित्तीय नुकसान सुर्खियों में रहा है, यहां तक कि इन्होंने कर्ज में डूबी VIL में अपनी हिस्सेदारी सरकार को सौंपने की पेशकश की। बिड़ला ने कहा कि सरकार से तत्काल एक्टिव सपोर्ट के बिना, VIL की वित्तीय स्थिति "अपरिवर्तनीय पतन के बिंदु" पर आ जाएगी।
Reliance Jio जून के अंत में ब्रॉडबैंड (वायर्ड + वायरलेस) सेगमेंट के साथ-साथ 55.49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ मार्कट पर राज बनाए रखने में कायम रहा। जून 2021 के महीने के लिए टॉप पांच वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर में 43 करोड़ 70 लाख ग्राहकों के साथ रिलायंस जियो, 19 करोड़ 30 लाख ग्राहकों के साथ
भारती एयरटेल, 12 करोड़ 1 लाख 40 हजार ग्राहकों के साथ Vi, 1 करोड़ 66 लाख 70 हजार ग्राहकों के साथ
BSNL और 3 लाख 10 हजार ग्राहकों के साथ
Tikona थे। जहां रिलायंस जियो वायरलेस ब्रॉडबैंड सेगमेंट पर राज करता है, वहीं BSNL 60 लाख से अधिक वायर्ड ब्रॉडबैंड सेगमेंट में पिरामिड के टॉप पर है।