उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) ने मंगलवार को कहा कि उसने एयरसेल के प्रमोटरों के साथ दोनों कंपनियों के वायरलेस कारोबार का विलय करने की संभावना पर वार्ता शुरू की है।
आरकॉम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि एयरसेल के प्रमुख मालिक मलेशिया की कंपनी मैक्सिस कम्युनिकेशंस और सिंद्य सिक्युरिटीज एंड इनवेस्टमेंट के साथ विलय की संभावना के लिए 90 दिनों तक विशेष वार्ता करने के समझौते के तहत बातचीत शुरू हो गई है।
बयान में कहा गया है, "आरकॉम का टावर कारोबार और ऑप्टिकल फाइबर अवसंरचना कारोबार इस वार्ता के दायरे से बाहर है, जिसे बेचने की योजना पर कंपनी पहले से काम कर रही है।"
कंपनी ने हालांकि कहा, "वार्ता एक-दूसरे के लिए बाध्यकारी नहीं है। समझौते पर अमल सभी शर्तों के पूरा होने, नियामकों, शेयरधारकों तथा तीसरे पक्ष की अनुमति पर निर्भर करेगा।"
गत महीने आरकॉम ने रूस की कंपनी सिस्तेमा के साथ उसके भारतीय कारोबार का अधिग्रहण करने के लिए वार्ता शुरू की है, जो एमटीएस ब्रांड के तहत कारोबार करती है।
सूत्रों के मुताबिक, यदि समझौता सफल रहता है, तो आरकॉम-एयरसेल-एमटीएस वायरलेस कारोबार के पास देश में 15 करोड़ ग्राहक हो जाएंगे। नई कंपनी के पास निजी क्षेत्र के लिए उपलब्ध संपूर्ण स्पेक्ट्रम का 20 फीसदी होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: