देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या फरवरी में मामूली बढ़कर 105.18 करोड़ पर पहुंच गई। इस दौरान जहां मोबाइल ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी जारी रही, वहीं फिक्स्ड लाइन फोन कनेक्शनों की संख्या में गिरावट आई।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार जनवरी के अंत तक देश में कुल फोन कनेक्शनों की संख्या 104.32 करोड़ थी।
समीक्षाधीन महीने में मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 0.85 प्रतिशत बढ़कर 102.66 करोड़ हो गई। जनवरी के अंत तक यह 101.79 करोड़ थी। वहीं वायरलाइन कनेक्शनों की संख्या जनवरी के 2.53 करोड़ से घटकर फरवरी में 2.52 करोड़ रह गई। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल की फिक्स्ड लाइन बाजार में 72.54 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। मोबाइल फोन घनत्व जनवरी के 80.30 से बढ़कर फरवरी में 80.91 प्रतिशत हो गया। ट्राई ने कहा कि 29 फरवरी, 2016 तक वायरलेस फोन बाजार में 91.38 प्रतिशत हिस्सेदारी पर निजी क्षेत्र का कब्जा था। वहीं बीएसएनएल और एमटीएनएल के पास सिर्फ 8.62 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। माह के दौरान भारती एयरटेल ने 29 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके कनेक्शनों की संख्या 24.86 करोड़ पर पहुंच गई। वोडाफोन के ग्राहकों की संख्या 20.34 लाख की बढ़ोतरी के साथ 19.67 करोड़ रही।
आइडिया सेल्युलर ने 14.63 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके ग्राहकों की संख्या बढ़कर 17.46 करोड़ पर पहुंच गई, जबकि रिलायंस कम्युनिकेशंस के ग्राहकों की संख्या 6.99 लाख की बढ़ोतरी के साथ 10.19 करोड़ रही। एयरसेल ने 6.10 लाख नए ग्राहक बनाए और उसके ग्राहकों की संख्या 8.66 करोड़ रही। वहीं टेलीनॉर के ग्राहकों की संख्या 2.50 लाख की बढ़ोतरी के साथ 5.16 करोड़ रही।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।