Jio, Airtel, Vodafone और BSNL में किसका हर दिन 3 जीबी डेटा प्लान है बेहतर?

आज चर्चा Jio, Vodafone, Airtel, Idea और BSNL के ऐसे प्लान की, जो यूज़र को 3 जीबी 4जी डेटा हर दिन देते हैं। साथ में मिलते हैं कई और फायदे भी:

विज्ञापन
Mayank Dixit, अपडेटेड: 10 मई 2018 18:13 IST

Jio, Airtel, Vodafone और BSNL में किसका प्लान बेहतर?

आज के समय में 4जी डेटा लिमिट को ध्यान में रखकर ही यूज़र प्रीपेड पैक चुनते हैं। ज्यादातर फोन आजकल 4जी एनेबल्ड हैं और यूज़र इन पर ज्यादा से ज्यादा डेटा का फायदा उठाने की चाहत रखते हैं। हाल में Vodafone ने 3 जीबी 4जी डेटा प्रतिदिन का प्लान उतारा था। हालांकि, वोडाफोन इस लिस्ट में अकेली नहीं है। इससे पहले Jio ने पहली बार 3 जीबी डेटा प्रतिदिन का लाभ देना शुरू किया था। जियो के बाद बाकी टेलीकॉम कंपनियों ने ज्यादा डेटा हर दिन देने वाले प्लान उतारे। आज चर्चा Jio, Vodafone, Airtel, Idea और BSNL के ऐसे प्लान की, जो यूज़र को 3 जीबी 4जी डेटा हर दिन देते हैं। साथ में मिलते हैं कई और फायदे भी:
 

Jio

Reliance Jio के एक प्रीपेड प्लान में जियो यूजर को रोजाना तीन जीबी हाई स्पीड डेटा मिल रहा है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 299 रुपये है। जियो प्रीपेड प्लान 299 रुपये में यूजर को 4जी स्पीड से डेटा मिलेगा। जियो के 299 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

जियो 299 रुपये प्रीपेड प्लान में डेटा के अलावा फ्री में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और जियो एप्स के सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी मिलेगी। यानी प्लान में यूज़र को कुल 84 जीबी डाटा मिलेगा। रोजाना  3 जीबी की लिमिट खत्म होने के बाद जियो के इस प्लान की स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। बता दें कि पहले कंपनी इस प्लान के तहत कुल 56 जीबी डेटा का लाभ ही दे रही थी। इस हिसाब से पहले यूजर्स को दो जीबी डेटा  प्रतिदिन इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा था। हालांकि, इसकी वैधता 28 दिनों की ही थी।
 

Idea

Idea ने 349 रुपये का एक प्लान पेश किया था। आइडिया के इस प्लान में 28 दिनों की वैधता रहती है और हर रोज़ 3 जीबी डेटा का लाभ यूज़र को दिया जाता है। यानी, कुल 84 जीबी डेटा का लाभ यूज़र को इस पैक के तहत मिलता है। प्लान चुनिंदा सर्कल में ही लागू है।  

349 रुपये वाले प्लान के फायदे की बात करें तो इस प्लान में रोज 3 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन का लाभ शामिल है। आइडिया के इस प्लान में रोमिंग के दौरान कॉलिंग पूरी तरह से फ्री नहीं है। रोमिंग के दौरान आप सिर्फ आइडिया के नेटवर्क पर ही फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
 

Vodafone

हाल में ही, वोडाफोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 349 रुपये का नया पैक लॉन्च किया है। Vodafone के इस प्रीपेड पैक से रीचार्ज करवाने वाले यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा मिलेगा।

349 रुपये वाले प्लान के तहत Vodafone के ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। इसमें लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल शामिल हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी मुफ्त होगा। इन सबके अलावा यूज़र हर दिन 3 जीबी 3जी/ 4जी डेटा पाएंगे। देखा जाए तो नया प्लान कंपनी के पुराने 348 रुपये वाले प्रीपेड पैक का नया अवतार है। अब इस प्लान में कंपनी की ओर से हर दिन 500 एमबी ज़्यादा डेटा दिया जा रहा है। इससे पहले Vodafone अपने सब्सक्राइबर को 348 रुपये में हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 2.5 जीबी डेटा देती थी। इस रीचार्ज प्लान में भी अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
Advertisement
 

Airtel

एयरटेल अपने 349 रुपये वाले प्लान में यूज़र को हर दिन इस्तेमाल के लिए 3 जीबी डेटा देती है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल की सुविधा है। हर दिन 100 एसएमएस मुफ्त होते हैं। इस प्लान की वैधता 28 दनों की है।
 

BSNL

Jio के नए आईपीएल 2018 स्पेशल प्लान के 'जवाब' में बीएसएनएल 248 रुपये में 51 दिन की वैधता के साथ 153 जीबी डेटा वाला प्लान लाई थी। इसमें यूज़र को हर दिन 3 जीबी डेटा का लाभ मिलता था। लेकिन इसकी वैधता 30 अप्रैल तक ही थी। अब तक कंपनी इस जगह को भर नहीं पाई है। ध्यान रहे, केरल सर्कल को छोड़कर बीएसएनएल सभी जगह 3जी सेवा ही मुहैया करती है। बीएसएनएल मार्च महीने में एक 379 रुपये वाला प्लान लाई थी, जिसमें यूज़र को 4 जीबी 3जी/4जी डेटा देने का वादा है। यह प्लान भी केरल सर्कल के लिए ही लाया गया था। कंपनी ने अन्य सर्कल में 4जी कनेक्टिविटी का काम शुरू कर दिया है, जिसके साथ इस रेंज में पैक शुरू होने की उम्मीद की जा सकती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: idea, airtel, vodafone, bsnl, 4g plan, best 4g plan, jio
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google Pixel 10 vs Vivo X200 vs iPhone 16: कौन सा फोन रहेगा बेहतर?
#ताज़ा ख़बरें
  1. रात के अंधेरे में ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, नहीं होंगी आखें खराब
  2. Instagram इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है...
  3. PF का पैसा UMANG पर कैसे करें चेक, यहां मिलेगी सारी जानकारी
  4. Blood Moon 2025: 7-8 सितंबर की रात लाल हो जाएगा चांद, भारत में भी दिखेगा ब्लड मून, जानें सब कुछ
  5. टैबलेट खरीदने का प्लान? ये हैं भारत में टॉप 5 ब्रांड्स, Lenovo दूसरे और Apple तीसरे नंबर पर
  6. Realme GT 8 सीरीज में होगा 200 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  7. OnePlus 15 में मिल सकता है Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  8. Realme 15T अगले महीने होगा भारत में लॉन्च, 7,000mAh की बैटरी
  9. WhatsApp पर डिसअपीयरिंग मैसेज जल्दी होगा गायब, कंपनी ला रही नया फीचर
  10. JioPC हुआ अनाउंस: TV को बना देगा पावरफुल AI कंप्यूटर! जानिए सब कुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.