यदि आप सस्ते डाटा व कॉलिंग बेनेफिट्स की तलाश कर रहे हैं, तो Jio कंपनी अपने ग्राहको के लिए एक बेहतरीन प्लान लेकर आती है। खास बात यह है कि इस प्लान की कीमत 150 रुपये से भी कम है। भले ही इस प्लान की कीमत 150 रुपये से कम हो, लेकिन इस प्लान के तहत ग्राहकों को डेली डाटा बेनेफिट्स और कॉलिंग आदि की सुविधाएं प्राप्त होती है। आइए एक नज़र डालते हैं इस प्लान की कीमत और इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स पर।
Jio के इस प्लान की
कीमत 149 रुपये है। इस कीमत में जहां दूसरी टेलीकॉम कंपनियां आपको महज 1 जीबी या 2 जीबी डाटा उपलब्ध कराती हैं। वहीं, इसके विपरित जियो कंपनी इस कीमत में आपको डेली डाटा प्रदान करता है। इस प्लान की वैधता 24 दिन तक की है, यानी कि इस प्लान के तहत यूज़र्स को 24 दिन तक डेली 1 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होता है। 24 दिन के लिहाज से आपको जियो के इस पैक में कुल मिलाकर 24GB डाटा मुहैया कराया जाता है।
डेली डाटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट डाउनलोड स्पीड घटकर @ 64 Kbps हो जाती है। डाटा के अलावा, 149 रुपये के जियो प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है।
इसके विपरित प्रतिद्वंदी टेलीकॉम कंपनियों की बात करें, तो Airtel और Vi जैसी कंपनियां 149 रुपये के
पैक में भी आपको डेली डाटा नहीं बल्कि कुल मिलाकर 2GB डाटा इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराती हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें