रिलायंस जियो ने कथित तौर पर भारत में सबसे तेज 5G डाउनलोड स्पीड देने का खिताब हासिल किया है, जबकि Airtel द्वारा सबसे अधिक 5G अपलोड स्पीड दिए जाने की बात कही गई है। एक एनालिटिक्स फर्म की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Jio भारत में 315.3Mbps के साथ 5G डाउनलोड स्पीड इंडेक्स में सबसे ऊपर है, जबकि Airtel यूजर्स औसतन 23.9Mbps तक की 5G अपलोड स्पीड का अनुभव कर रहे हैं।
ET ने Opensignal लेटेस्ट रिपोर्ट के हवाले से
बताया है कि Jio यूजर्स की औसत समग्र डाउनलोड स्पीड Airtel यूजर्स द्वारा देखी गई स्पीड की तुलना में 4.5Mbps (24.7%) ज्यादा है। Jio का 5G डाउनलोड स्पीड स्कोर कथित तौर पर 54.1Mbps (20.7%) अधिक है, जो दूसरे स्थान पर मौजूद Airtel से अधिक है। औसतन, एयरटेल यूजर्स देश में सबसे तेज 5G अपलोड स्पीड 23.9Mbps पर अनुभव करते हैं।
ओपनसिग्नल के टेक्निकल एनालिस्ट हार्दिक खत्री ने रिपोर्ट में कहा है कि "जियो डाउनलोड स्पीड एक्सपीरियंस और 5जी डाउनलोड स्पीड अवॉर्ड्स दोनों में क्रमश: 22.5एमबीपीएस और 315.3एमबीपीएस के स्कोर के साथ सबसे आगे है।"
ओपनसिग्नल ने यह भी पाया कि एयरटेल यूजर्स वीडियो स्ट्रीमिंग, मल्टीप्लेयर मोबाइल गेमिंग और 5G के साथ मोबाइल वॉइस ऐप्स पर ओवर-द-टॉप (OTT) वॉयस सर्विस के इस्तेमाल के दौरान सबसे अच्छी क्वालिटी का अनुभव करते हैं।
इसके विपरीत, Jio 63% के स्कोर के साथ अनुभव की सबसे कंसिस्टेंट क्वालिटी देने में Airtel और Vodafone Idea से आगे है।
बता दें कि Airtel '5G Plus' की ब्रांडिंग के तहत नॉन-स्टैंडअलोन एक्सेस (NSA) तकनीक का उपयोग करते हुए, 5G को व्यावसायिक रूप से लॉन्च करने वाला पहला ऑपरेटर था। दूसरी ओर, Jio ने 'True 5G' ब्रांडिंग के साथ 5G स्टैंडअलोन एक्सेस (SA) रूट लिया है, और 700 मेगाहर्ट्ज बैंड (लो-बैंड स्पेक्ट्रम) का उपयोग किया, जो वर्तमान में देश में किसी अन्य ऑपरेटर के पास नहीं है।