Jio Fiber के नए और पुराने प्लान में कौन ज्यादा फायदेमंद, जानें...

जैसा कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है, नए Jio Fiber प्लान अब 399 रुपये से शुरू होते हैं और 8,499 रुपये तक जाते हैं। इनमें 699 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,499 रुपये के प्लान भी शामिल हैं। 399 रुपये का प्लान बिल्कुल नया है।

Jio Fiber के नए और पुराने प्लान में कौन ज्यादा फायदेमंद, जानें...

Jio Fiber के नए प्लान अब 399 रुपये से शुरू होते हैं

ख़ास बातें
  • Jio Fiber के प्लान पहले 699 रुपये से शुरू होते थे
  • अब 399 रुपये से शुरू होते हैं प्लान
  • अब डाउनलोड के बराबर अपलोड की स्पीड भी मिलेगी
विज्ञापन
Jio Fiber ने सोमवार को कई नए ब्रॉडबैंड प्लान की घोषणा की और साथ ही मौजूदा प्लान में भी कुछ कुछ बदलाव किए हैं। जियो फाइबर के मासिक प्लान अब 399 रुपये से शुरू होते हैं, जिनमें 30 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड मिलती है। कंपनी कई अन्य विकल्प भी पेश कर रही है, जो असीमित वॉयस कॉल और 12 स्ट्रीमिंग सेवाओं तक मुफ्त पहुंच के साथ 1 जीबीपीएस तक की स्पीड प्रदान करते हैं। सर्विस को और अधिक किफायती बनाने के लिए प्लान में बदलाव किए गए हैं। यदि आप सोच रहे हैं कि नए प्लान Jio Fiber के पुराने प्लान से कितने अलग हैं, तो हम यहां आपकी मदद करने जा रहे हैं।

जैसा कि आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया गया है, नए Jio Fiber प्लान अब 399 रुपये से शुरू होते हैं और 8,499 रुपये तक जाते हैं। इनमें 699 रुपये, 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2,499 रुपये और 3,499 रुपये के प्लान भी शामिल हैं। 399 रुपये का प्लान बिल्कुल नया है। इससे पहले Jio Fiber के प्लान 699 रुपये से शुरू होते थे।

नए सस्ते बेस प्लान के अलावा एक सबसे बड़ा बदलाव यह भी है कि अब सभी प्लान में एक समान अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इससे पहले, Jio Fiber प्लान की कुल स्पीड का केवल 10 प्रतिशत अपलोड स्पीड के रूप के तौर पर प्रदान करती थी। इसके अलावा, स्ट्रीमिंग ऐप्स के पोर्टफोलियो में Netflix को भी जोड़ दिया गया है और Jio Fiber के चुनिंदा प्लान में इसका मुफ्त एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, जियो 1,499 रुपये और कम कीमत के प्लान के साथ सही मायने में असीमित इंटरनेट की पेशकश करने का दावा करती है। हालांकि, एक 3300 जीबी की एफयूपी लिमिट होती है, जिसमें एक लिमिट के बाद आपकी इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है।
 

Jio Fiber: New plans vs old plans

399 रुपये का प्लान नया Jio Fiber ब्रॉन्ज़ प्लान है और यह अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 30 एमबीपीएस की स्पीड देता है, लेकिन इस प्लान में स्ट्रीमिंग ऐप्स के लिए कोई सब्सक्रिप्शन शामिल नहीं है।

नया 699 रुपये जियो फाइबर प्लान अब “सिल्वर प्लान” कहलाता है और अब इसमें JioCinema और JioSaavn ऐप्स तक पहुंच खत्म कर दी गई है। अन्य लाभ पहले की तरह ही हैं और यह 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ आता है।

सीरीज़ में अगला प्लान Jio Fiber Gold कहलाता है, जिसकी कीमत 999 रुपये है और इसमें Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5, SonyLIV, Voot, JioCinema, SunNXT, ShemarooMe, Lionsgate Play, HoiChoi और ALTBalaji समेत कुल 11 स्ट्रीमिंग ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की स्पीड 150Mbps है। यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें से कौन सा ऐप गायब होगा, लेकिन संभावना है कि यह नेटफ्लिक्स होगा। जैसा कि Jio Fiber कहता है कि इन सब्सक्रिप्शन की हर महीने की कीमत 1,100 रुपये है। इससे पहले, कंपनी एक 849 रुपये के प्लान को दे रही थी, जिसे सिल्वर प्लान के रूप में जाना जाता था और इसमें 100 एमबीपीएस स्पीड थी और केवल तीन बार ही स्ट्रीमिंग ऐप्स को एक्सेस करने की अनुमति थी। यह 800 जीबी की FUP कैप के साथ आता था।

Reliance जियो फाइबर के तीन और प्लान हैं - 2,499 रुपये, 3,499 रुपये और 8499 रुपये। 2,499 रुपये प्लान को अब डायमंड के बजाय डायमंड+ कहा जाएगा और इसमें 500 एमबीपीएस की स्पीड, 4,000 जीबी तक डेटा और सभी 12 स्ट्रीमिंग ऐप तक पहुंच शामिल है। 3,499 रुपये प्लेटिनम प्लान, जिसे मूल रूप से 3,999 रुपये कीमत में दिया जाता था, अभी भी 7,500 जीबी तक की 1 जीबीपीएस स्पीड देता है और साथ ही सभी 12 स्ट्रीमिंग ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है। अंत में, 8,499 रुपये टाइटेनियम प्लान है, जो पहले जैसा ही है और अभी भी 15,000 जीबी डेटा और 1 जीबीपीएस स्पीड प्रदान करता है।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Republic Day Sale 2026: Rs 25 हजार बजट में बढ़िया गेमिंग फोन की तलाश? चेक करें ये डील्स
  2. झील में डूबी थी 5200 साल पुरानी नाव, जो मिला उसने सबको कर दिया हैरान!
  3. धूप-धूल में नहीं खड़ा होगा इंसान, चीन का ट्रैफिक संभालेगी रोबोट पुलिस
  4. Amazon Great Republic Day Sale 2026: ये 5 बेस्ट 10,000mAh पावरबैंक डील करें चेक, एक में है वायरलेस चार्जिंग
  5. Flipkart Republic Day Sale: 65 इंच बड़े Xiaomi, Realme, TCL, Hisense स्मार्ट TV पर Rs 45 हजार तक डिस्काउंट!
  6. केदारनाथ, बद्रीनाथ समेत चारधाम मंदिरों में मोबाइल बैन! नहीं बना सकेंगे रील, वीडियो
  7. Amazon की सेल में गेमिंग लैपटॉप्स पर 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट 
  8. VinFast की भारत में 3 नए EV लॉन्च करने की योजना, सेवन-सीटर MPV होगी शामिल
  9. अगर फोन में नजर आता है ये निशान, तो फोन कर रहा आपकी जासूसी, ऐसे चलेगा पता, खुद कर पाएंगे बचाव
  10. Flipkart सेल में Rs 1500 से भी सस्ते मिल रहे 20,000mAh के ये पावर बैंक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »