Jio यूज़र्स के पास अब लोन पर तुरंत हाई-स्पीड डेटा प्राप्त करने और बाद में भुगतान करने की सुविधा है। इमरजेंसी डेटा लोन नाम से शुरू की गई सर्विस प्रीपेड ग्राहकों को 1GB (प्रत्येक) के पांच डेटा लोन पैक देती है, जो कुल मिलाकर 5GB होता है। ग्राहक इस डेटा का भुगतान बाद में कर सकेंगे। नई सर्विस उन यूज़र्स की मदद करेगी, जिन्होंने अपने मौजूदा डेटा कोटा को समाप्त कर दिया है और अपने अकाउंट के लिए डेटा टॉप-अप खरीदने में सक्षम नहीं हैं।
1GB हाई-स्पीड डेटा एक्सेस वाले प्रत्येक इमरजेंसी डेटा लोन पैक की कीमत 11 रुपये है और यह बेस प्लान की वैधता तक वैध होगा, जिसका अर्थ है कि आप अपने मौजूदा प्लान की वैधता पूरी होने तक इस अतिरिक्त डेटा का उपयोग कर सकेंगे। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि जियो इमरजेंसी डेटा लोन (Jio emergency data loan) सर्विस का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब आपके पास एक एक्टिव बेस प्लान हो।
How to avail emergency data loan on Jio
जियो इमरजेंसी डेटा लोन को कैसे लिया जाए
यूजर्स को अपने जियो कनेक्शन पर इमरजेंसी डेटा लोन पाने के लिए अपने फोन में MyJio ऐप इंस्टॉल करना होगा। आप लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इसके स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।
MyJio ऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-बायें कोने से हैमबर्गर (तीन लाइन वाला) मेन्यू पर जाएं।
मोबाइल सेक्शन में Emergency Data Loan को चुनें।
इमरजेंसी डेटा लोन बैनर में टैप कर आगे बढ़ें।
Get emergency data विकल्प चुनें।
आखिर में Activate now पर टैप करें।
अब आपके कनेक्शन पर इमरजेंसी डेटा लोन पैक सक्रिय हो जाएगा। आप MyJio ऐप पर उपलब्ध इमरजेंसी डेटा लोन पेज से उपयोग किए गए डेटा लोन के लिए भुगतान करने में भी सक्षम होंगे।
Jio ने अभी तक इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं दी है कि वास्तव में लोगों को लोन का भुगतान कब करना होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।