रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में कुछ समय पहले बदलाव किए हैं। इनमें से कुछ प्लान्स की कीमत में इजाफा किया गया है और कुछ प्लान्स के बेनिफिट्स में फेरबदल किया गया है। ऐसे में ग्राहकों के लिए कई बार यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि कौन से प्लान से रिचार्ज करवाने में सबसे अधिक फायदा लिया जा सकता है। अगर आप भी
जियो के प्रीपेड प्लान्स (Jio Prepaid Plans) में ऐसे ही रिचार्ज पैक को ढूंढ रहे हैं तो हम आपका काम आसान कर देते हैं। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको अन्य कंपनियों के मुकाबले रोजाना अधिक इंटरनेट बेनिफिट देता है और साथ में अनलिमिटिड कॉलिंग भी ऑफर करता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्लान की कीमत 300 रुपये से भी कम है। इस प्लान के डेटा बेनिफिट्स को देखें तो यह जियो का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान है जो सबसे ज्यादा इंटरनेट बेनिफिट के साथ आता है।
जियो का 299 रुपये का प्रीपेड प्लान (Jio Rs. 299 Plan): Jio अपने ग्राहकों के लिए 299 रुपये का रिचार्ज पेश करती है। इस प्लान में आपको रोजाना 2GB डेटा मिलता है जो प्लान की वैधता तक मान्य होता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस हिसाब से 299 रुपये के
जियो रिचार्ज में आपको कुल 56GB इंटरनेट डेटा मिलता है। इसमें आपको 28 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा मिलती है जिसमें लोकल और एसटीडी कॉलिंग शामिल है। साथ ही अगर आप SMS का इस्तेमाल अधिक करते हैं तो इस प्लान के साथ रोजाना 100 SMS भी फ्री हैं। इसकी डेली डेटा लिमिट यानि कि रोजाना 2GB हाई स्पीड डेटा की समाप्ति पर इंटरनेट स्पीड 64kbps हो जाती है।
लगभग सभी निजी टेलीकॉम कंपनियों ने रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की है और रिलायंस जियो भी इसमें शामिल है। लेकिन जियो का यह प्लान एक ऐसा प्लान है जो किसी भी अन्य टेलीकॉम कंपनी से अधिक सस्ता और ज्यादा बेनिफिट्स देने वाला है। इसके अलावा जियो के इस प्लान के साथ ग्राहक को JioTV, JioCinema JioSecurity, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
JioTV के माध्यम से आप 28 दिनों तक ऐप पर कई तरह के टीवी शो का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आप फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपको JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक के साथ मिलता है जो प्लान की वैधता तक मान्य होगा। इसमें आपको JioSecurity ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है जो आपके संवेदनशील डेटा जैसे फोन नम्बर, ईमेल एड्रेस, बैंक अकाउंट नम्बर, ओटीपी आदि की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। प्लान के साथ मिलने वाला JioCloud आपको एक्स्ट्रा स्टोरेज देता है। प्लान की और अधिक जानकारी के लिए आप रिलायंस जियो की
अधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।