Reliance Industries और सुपरमेजर Bp मिलकर उत्तर भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) चार्जिंग सुविधा को अगले स्तर तक ले जाने के लिए कमर कस चुके हैं। दोनों कंपनियों में Jio-Bp ज्वॉइंट वेंचर के तहत करार हुआ है और ये उत्तर भारत के 12 शहरों में ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV Charging Station) लगाएंगे। ये चार्जिंग स्टेशन रियल एस्टेट डेवलपर Omaxe की प्रॉपर्टीज पर लगाए जाएंगे। इससे आने वाले समय में यूजर्स को ईवी के लिए डोरस्टेप सुविधाएं मुहैया करवाई जा सकेंगी।
मीडिया को दिए बयान में कंपनियों ने कहा कि इस वेंचर में Omaxe उनकी पार्टनर होगी जिससे उत्तर भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी चार्जिंग ईकोसिस्टम तैयार किया जाएगा।
Jio-Bp चरणबद्ध तरीके से दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद, न्यू चंडीगढ़, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर, जयपुर, सोनीपत और बहादुरगढ़ में विभिन्न Omaxe प्रॉपर्टीज पर ईवी चार्जिंग और स्वैपिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप किया जाएगा।" कंपनियों ने कहा।
इलेक्ट्रिक व्हीकल इलेक्ट्रिक पावर से चलते हैं जो कि रिचार्ज की जा सकने वाली बैटरी से पावर लेते हैं। वर्तमान में इस तरह के व्हीकलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और आने वाले समय में और ज्यादा तेजी से बढ़ने का अनुमान है। इन बैटरियों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग स्टेशनों की जरूरत पड़ेगी, जिनकी मांग आने वाले समय में तेजी से बढ़ने वाली है। जियो-बीपी की ये भागीदारी इसे कमर्शिअल तौर पर उपलब्ध करवाएगी।
कंपनियों द्वारा दिए गए मीडिया बयान में कहा गया है कि Jio-Bp टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर चार्जिंग के लिए 24x7 EV चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर Omaxe प्रॉपर्टीज में इंस्टॉल करेगी। जियो-बीपी को पिछले साल बनाया गया था और इसने भारत के दो सबसे बड़े ईवी चार्जिंग हब का निर्माण किया।
कंपनियों के जॉइंट वेंचर की ईवी सर्विसेज Jio-Bp पल्स ब्रैंड के तहत काम करती हैं। Jio-Bp पल्स मोबाइल ऐप के साथ यूजर्स आसानी से आस-पास चार्जिंग स्टेशन ढूंढ सकते हैं और अपने इलेक्ट्रिक व्हीकलों को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
पिछले 34 सालों में Omaxe ने उत्तर और मध्य भारत में मजबूत पकड़ बना ली है। कंपनी ने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की एक बडी़ रेंज उपलब्ध करवाई है जिसमें इंटीग्रेटेड टाउनशिप, ऑफिस, मॉल और हाई स्ट्रीट प्रोजेक्ट्स शामिल हैं।