Jio All-in-One Prepaid Plans: रिलायंस जियो ने इस सप्ताह के शुरुआत में अपने यूज़र्स के लिए ऑल-इन-वन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनिफिट वाले इन Jio Prepaid Plans के साथ नॉन-जियो नंबर पर फ्री मिनट्स भी मिल रहे हैं। Jio ने अपने यूज़र्स के लिए 222 रुपये, 333 रुपये, 444 रुपये और 555 रुपये वाले चार प्लान उतारे हैं। हम आज अपने इस लेख में नए Jio Prepaid Plans की तुलना रिलायंस जियो के मौजूदा पुराने प्रीपेड प्लान से करेंगे। लेख में केवल 2 जीबी डेटा वाले पुराने जियो प्रीपेड प्लान की तुलना नए 2 जीबी डेटा वाले ऑल-इन-वन जियो प्रीपेड प्लान के साथ की गई है।
Jio Rs. 222 plan vs Jio Rs. 198 plan
सबसे पहले आइए बात करते हैं हाल ही में लॉन्च हुए Jio के 222 रुपये वाले ऑल-इन-वन प्लान के बारे में। इस प्लान के साथ यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1000 नॉन-जियो मिनट्स दिए जाएंगे। बता दें कि इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
199 रुपये वाले Jio Prepaid Plan में हर दिन 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनिफिट के साथ 28 दिनों तक प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इस प्लान में नॉन-जियो नंबर पर कॉल के लिए मिनट्स नहीं मिलेंगे। इसका मतलब आपको अलग से मौजूद इंटरकनेक्ट यूसेज़ चार्ज (IUC) टॉप-अप वाउचर खरीदना होगा।
Jio plan | Plan benefits | Validity (in days) |
Jio Rs. 222 plan | 1,000 non-Jio minutes, 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 28 |
Jio Rs. 198 plan | 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 28 |
Jio Rs. 333 plan vs Jio Rs. 398 plan
अब बात करते हैं 333 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान की। इस प्लान के साथ यूज़र को 1000 नॉन-जियो मिनट्स के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान की वैधता 56 दिनों की है।
दूसरी तरफ, मौजूदा 398 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन कॉलिंग बेनिफिट के साथ 70 दिनों तक प्रतिदिन 100 एसएमएस दिए जाते हैं। 198 रुपये वाले प्लान की तरह 398 रुपये वाले इस प्लान में भी नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग के लिए मिनट्स नहीं मिलेंगे।
Jio plan | Plan benefits | Validity (in days) |
Jio Rs. 333 plan | 1,000 non-Jio minutes, 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 56 |
Jio Rs. 398 plan | 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 70 |
Jio Rs. 444 plan vs Jio Rs. 448 plan
444 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग की सुविधा के साथ 1000 नॉन-जियो मिनट्स मिलेंगे। इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है।
Jio के मौजूदा 448 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और केवल हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं, इस प्लान की भी वैधता 84 दिनों की है। लेकिन 198 रुपये, 398 रुपये वाले प्लान की तरह इस Jio Prepaid Plan के साथ भी आपको नॉन-जियो वॉयस कॉलिंग मिनट्स नहीं मिलेंगे।
Jio plan | Plan benefits | Validity (in days) |
Jio Rs. 444 plan | 1,000 non-Jio minutes, 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 84 |
Jio Rs. 448 plan | 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 84 |
Jio Rs. 555 vs Jio Rs. 498 plan
जियो के इन दो प्लान के बीच प्रत्यक्ष रूप से प्रतिस्पर्धी नहीं हैं लेकिन दोनों ही समान लाभ के साथ आते हैं। 555 रुपये वाला जियो प्रीपेड प्लान 3000 नॉन-जियो मिनट्स, 2 जीबी प्रतिदिन डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग, हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा के साथ आता है। Jio यूज़र्स को इस प्लान के साथ 84 दिनों की वैधता मिलेगी।
498 रुपये वाले जियो प्रीपेड प्लान के साथ प्रतिदिन 2 जीबी डेटा, अनलिमिटेड जियो-टू-जियो और लैंडलाइन वॉयस कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस मिलते हैं लेकिन जियो से अन्य किसी नेटवर्क पर कॉल के लिए मिनट्स नहीं मिलेंगे।
Jio plan | Plan benefits | Validity (in days) |
Jio Rs. 555 plan | 3,000 non-Jio minutes, 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 84 |
Jio Rs. 498 plan | 2GB daily data, unlimited Jio-to-Jio and landline calls, 100 SMS messages per day | 91 |
Jio के पुराने प्लान के साथ लेने होंगे ये IUC टॉप-अप वाउचर
जियो के सभी मौजूदा प्लान के साथ यूज़र्स को अन्य किसी नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मिनट्स नहीं मिलते, ऐसे में आपको अलग से आईयूसी टॉप-अप वाउचर लेना होगा। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि 10 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर के साथ नॉन-जियो कॉल के लिए 124 मिनट और 1 जीबी डेटा।
20 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर के साथ 249 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स और 2 जीबी डेटा, 50 रुपये वाले आईयूसी टॉप-अप वाउचर के साथ 656 नॉन-जियो कॉलिंग मिनट्स और 5 जीबी डेटा तो वहीं 100 रुपये वाले वाउचर के साथ 1362 मिनट्स और 10 जीबी डेटा दिया जा रहा है।