ज्यादा से ज्यादा यूजर जोड़ने के लिए आइडिया ने भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कार्बन के साथ साझेदारी की है। आइडिया ने कार्बन के स्मार्टफोन और फीचर फोन पर आकर्षक कैशबैक ऑफर लॉन्च किए हैं। नियम और शर्तों के साथ इन कैशबैक ऑफर का लाभ कार्बन के स्मार्टफोन और फीचर फोन खरीदने वाले सभी ग्राहकों को मिलेगा। खास तौर से फीचर फोन पर बड़ी छूट दी गई है, जिसके बाद कंपनी का दावा है इस नए प्लान के तहत फीचर फोन खरीदना 'मुफ्त का सौदा' साबित होगा।
स्मार्टफोन पर कितना कैशबैक
कार्बन के ए41 पावर और ए9 इंडियन पर कंपनी 1,500 रुपये का कैशबैक दे रही है। इन दोनों फोन की कीमत 2,999 रुपये व 3,699 रुपये (क्रमश:) है। ए1 पावर की बात करें तो यह स्मार्टफोन बाजार में पहले से उपलब्ध है और ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर 3,199 रुपये में बिक रहा है। इस तरह कंपनी का दावा है कि आइडिया के ग्राहक ये 4जी स्मार्टफोन लगभग आधी कीमत में खरीद सकते हैं। कैशबैक की राशि ग्राहक के आइडिया वॉलेट में आएगी। 500 रुपये 18 महीने पूरे होने पर मिलेंगे वहीं, बाकी के 1,000 रुपये 36 महीने पूरे होने पर इसी वॉलट में कंपनी की ओर से अदा किए जाएंगे।
आइडिया, कार्बन के युवा 2 पर भी 2,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। इस 4जी फोन की वर्तमान कीमत 4,999 रुपये है, जो घटकर 2,999 रुपये हो जाएगी। इसमें भी 500 रुपये का कैशबैक 18 महीने पूरे होने पर यूजर के आइडिया वॉलेट में आएगा और बाकी बचे 1500 रुपये 36 महीने पूरे होने पर वॉलेट में ही मिलेंगे।
कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए ए41, ए9 और युवा 2 के यूजर को पहले 18 महीने में कुल 3,000 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा और दूसरे 18 महीने में भी कुल 3,000 रुपये का ही रीचार्ज और करवाना होगा। सुझाव के तौर पर बता दें कि यूजर कंपनी का 169 रुपये वाला प्लान भी ले सकते हैं, 28 दिन की वैधता के साथ हर दिन 1 जीबी डेटा के साथ उपलब्ध है। इस प्लान में 28 दिन तक असीमित लोकल व एसटीडी कॉल, मुफ्त रोमिंग और 100 एसएमएस प्रतिदिन जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं।
फीचर फोन पर कैशबैक ऑफर
कंपनी कार्बन के310एन, के24 प्लस और के9 जंबो जैसे फीचर फोन पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। इन फीचर फोन की कीमत (999 रुपये, 1,199 रुपये और 1,399 रुपये क्रमश:) है। इस तरह यूजर को फीचर फोन पर बड़ा कैशबैक दिया जा रहा है। के310एन की बात करें तो यह 36 महीने बाद यूजर के लिए 'बिल्कुल मुफ्त' वाला सौदा होगा।
फीचर फोन पर कैशबैक ऑफर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को पहले 18 महीने में कुल 2,700 रुपये का रीचार्ज करवाना होगा। बाकी 19-36 महीने के बीच कुल 500 रुपये का रीचार्ज और करवाना होगा। विकल्प के लिए बता दें कि यूजर 145 रुपये का प्लान ले सकते हैं, जो 28 दिन की वैधता के साथ 0.5 जीबी डेटा और 500 एसएमएस दे रहा है। साथ ही यह प्लान 28 दिन की वैधता के साथ यूजर को असीमित कॉल करने की भी सुविधा देता है। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि यूजर को कैशबैक, टॉकटाइम के रूप में उसके प्रमुख एकाउंट में मिलेगा।