Idea Cellular ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 75 रुपये का नया पैक लॉन्च किया है। 28 दिनों की वैधता वाले इस रीचार्ज पैक में यूज़र को वॉयस कॉल, डेटा और एसएमएस भेजने की सुविधा मिलती है। नया पैक उन आइडिया सब्सक्राइबर के लिए जो अपने नंबर को दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करवाने के बारे में सोच रहे हैं। इस पैक में यूज़र को 300 मिनट का वॉयस कॉल, 1 जीबी डेटा और 100 एसएमएस मिलते हैं। दूसरी तरफ, Reliance Jio 98 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज में अपने यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी डेटा देती है। जियो ऐप्स के मुफ्त सब्सक्रिप्शन के साथ 300 एसएमएस भी मुफ्त मिलते हैं। गौर करने वाली बात है कि आइडिया द्वारा नया प्रीपेड पैक लॉन्च किए जाने से ठीक पहले Vodafone ने अपने 47 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया था। इसमें 125 मिनट वॉयस कॉल, 500 एमबी 3जी/ 4जी डेटा और 50 एसएमएस मिलता है।
आइडिया के 75 रुपये वाले प्रीपेड पैक में यूज़र को 300 मिनट लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ 1 जीबी डेटा दिया जाएगा। 28 दिनों की वैधता के दौरान 100 एसएमएस भी मुफ्त भेजे जा सकेंगे। भले ही पहली नज़र यह पैक लुभावना लगे लेकिन यह रिलायंस जियो 98 रुपये वाले प्रीपेड पैक इतना फायदेमंद नहीं है। एयरटेल ने हाल ही में अपने 99 रुपये वाले प्रीपेड पैक को अपग्रेड किया था। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 2 जीबी डेटा मिलता है। इससे पहले BSNL ने मई महीने में 98 रुपये का प्रीपेड पैक लॉन्च किया था। इसमें यूज़र 26 दिनों तक इस्तेमाल के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता है। यह पैक
डेटा सुनामी ऑफर के तहत पेश किया गया था। लेकिन इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल की कोई सुविधा नहीं होती है।
टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, 75 रुपये वाला आइडिया पैक कंपनी के 4जी सर्कल में उपलब्ध है। आइडिया की वेबसाइट पर दिल्ली सर्कल में भी उपलब्ध है। लेकिन ऑफर में मुफ्त 100 एसएमएस नहीं नज़र आया। माय आइडिया ऐप पर भी यह पैक बिना एसएमएस सुविधा नज़र आया।
इस हफ्ते ही Vodafone ने अपने 47 रुपये वाले प्रीपेड पैक में कुछ अहम बदलाव किए हैं। अब इस रीचार्ज पैक में यूज़र को लोकल व एसटीडी कॉलिंग के लिए कुल 7,500 सेकेंड या 125 मिनट दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कुल 50 मैसेज भेजे जा सकते हैं और 500 एमबी 3जी/ 4जी डेटा मिलेगा। इस पैक की वैधता 28 दिनों की है। हालांकि, यही पैक गुजरात और हिमाचल प्रदेश में 48 रुपये का है। वहीं, बिहार और झारखंड सर्कल में 47 रुपये में 1 जीबी 3जी/ 4जी मिलता है। गौर करने वाली बात है कि चेन्नई, कोलकाता, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्कल में इस पैक में यूज़र को 150 मिनट का टॉक टाइम दिया
जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।