Excitel के प्लान्स में हाई स्पीड डाटा के साथ-साथ ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 300 से ज्यादा लाइव चैनल का एक्सेस मिलता है।
Photo Credit: Unsplash/Jakub Żerdzicki
अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए कोई दमदार स्पीड वाला ब्रॉडबैंड प्लान तलाश कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आए हैं। आज हम Excitel के ऐसे प्लान्स की बात कर रहे हैं, जिनमें हाई स्पीड डाटा के साथ-साथ ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और 300 से ज्यादा लाइव चैनल का एक्सेस मिलता है। ये ब्रॉडबैंड प्लान घर पर तेज इंटरनेट प्रदान करने के साथ-साथ टीवी में केबल लगवाने के झंझट से भी छुटकारा प्रदान करते हैं। यहां हम आपको 12 महीने की वैधता के साथ आने वाले Excitel के तीन ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Excitel का 449 रुपये वाला प्लान:
Excitel के 449 रुपये वाले प्लान में 200mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इस प्लान में Alt TV, Distro TV, FANCODE और Shemaroo जैसे 5 ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी प्रदान किया जाता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर 12 महीने के लिए यह प्लान खरीदा जाता है तभी प्रति माह 449 रुपये कीमत बैठती है। जबकि 6 महीने के लिए लिया जाता है तो 500 रुपये प्रति माह कीमत बैठती है, वहीं 3 महीने पर कीमत बढ़कर 699 रुपये प्रति माह हो जाती है।
Excitel का 549 रुपये वाला प्लान:
Excitel के 549 रुपये वाले प्लान में 300mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डाटा प्रदान किया जाता है। इस प्लान में SonyLIV, STAGE, Distro TV, Alt TV, FANCODE और Shemaroo जैसे 8 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस भी शामिल है। टीवी में केबल के झंझट को दूर करने के लिए 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी मिलता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर 12 महीने के लिए यह प्लान खरीदा जाता है तभी प्रतिमाह 549 रुपये कीमत बैठती है। जबकि 6 महीने के लिए लिया जाता है तो 649 रुपये प्रति माह कीमत बैठती है, वहीं 3 महीने पर कीमत बढ़कर 799 रुपये प्रति माह हो जाती है।
Excitel का 699 रुपये वाला प्लान:
Excitel के 699 रुपये वाले प्लान में 400mbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इस प्लान में Amazon Prime, Jio Hotstar, Zee5, Lionsgate Play, SonyLIV और STAGE जैसे 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्रदान किया जाता है। इसके अलावा 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी शामिल है, जिससे टीवी में केबल लगाने का झंझट भी नहीं रहेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान 3 महीने की वैधता के साथ आता है तो कीमत 899 रुपये प्रति माह बैठती है। वहीं 6 महीने के प्लान के साथ मासिक कीमत 799 रुपये हो जाती है, जबकि साल भर की वैधता के साथ मासिक कीमत 699 रुपये हो जाती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी