अगर आप साल भर की वैधता के साथ घर के लिए ब्रॉडबैंड प्लान तलाश कर रहे हैं तो Excitel का ब्रॉडबैंड प्लान बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Photo Credit: Unsplash/Vitaly Gariev
Excitel के 300Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है।
Excitel vs Jio Fiber: अगर आप साल भर की वैधता के साथ घर के लिए ब्रॉडबैंड प्लान तलाश कर रहे हैं तो Excitel का ब्रॉडबैंड प्लान बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। Excitel 300Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट के साथ किफायती ब्रॉडबैंड प्लान पेश करता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और ओटीटी के लाभ मिलते हैं। इस प्लान की तुलना Jio Fiber के 300Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान से होती है। आइए Excitel और Jio Fiber ब्रॉडबैंड प्लान के फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिससे आप यह तय कर पाएंगे कि आपको लिए कौन सा प्लान बेहतर साबित होगा।
Excitel के 300Mbps स्पीड वाले ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान को पूरे साल के लिए खरीदा जाता है तो 549 रुपये प्रति माह के हिसाब से खर्च लगता है। हालांकि, टैक्स और अन्य चार्ज को शामिल करने के बाद कीमत थोड़ी ज्यादा हो जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान को लगाने के बाद आपको वाई-फाई और ओटीटी दोनों का मजा मिलता है। इस प्लान में 300 से ज्यादा लाइव चैनल का एक्सेस बिलकुल फ्री मिलता है, यानी कि आपको केबल लगाने के लिए कोई अतिरिक्त खर्च नहीं करना होगा। ओटीटी लाभ की बात करें तो जियो हॉटस्टार, सोनी लिव,स्टेज, लॉयन्सगेट प्ले, डिस्ट्रो टीवी, फैनकोड और हबहोपर समेत 12 ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।
Jio Fiber के 300Mbps वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 1000GB डाटा प्रदान किया जाता है। हाई स्पीड लिमिट पूरी होने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps तक गिर जाती है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह प्लान 12 महीने के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता प्रदान करता है। इस प्लान को 12 महीने के लिए लिया जाता है तो प्रति माह 1499 रुपये (जीएसटी और अन्य चार्ज अतिरिक्त) का चार्ज लगता है। यह प्लान 1000+ लाइव टीवी चैनल का एक्सेस भी प्रदान करता है। ओटीटी लाभ की बात करें तो नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट, जियो हॉटस्टार, सोनी लिव, जी5, यूट्यूब प्रीमियम,सन एनएक्सटी, होइचोई, डिस्कवरी+, टाइम्सप्ले, तरंगप्लस, इरोस नाउ, लायंसगेट प्ले, शीमेरोमी, फैन कोडऔर ईटीवी विन जैसी ऐप्स का फ्री एक्सेस दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन