रिलायंस जियो की मुफ्त सेवाएं एक तरह से बंद हो गई हैं। अब रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको रीचार्ज कराना ही होगा। ग्राहकों की सुविधा के अभी रिलायंस जियो का 'धन धना धन' ऑफर उपलब्ध है। यह ऑफर जियो प्राइम मेंबर के लिए है और इसके लिए आपको कम से कम 309 रुपये का रीचार्ज कराना पड़ेगा। 309 रुपये में आपको 84 दिन की मुफ्त सेवा मिलेगी। इस दौरान यूज़र को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन इस्तेमाल करने के लिए 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा।
अब आपके मन में यह सवाल उठेगा कि जब भुगतान ही करना है तो रिलायंस जियो ही क्यों? वोडाफोन, एयरेटल और आइडिया भी तो विकल्प के तौर पर मौज़ूद हैं। दूसरा सवाल होगा कि क्या इन कंपनियों के पास भी रिलायंस जियो के टक्कर वाले ऑफर हैं। इसका जवाब है, हां। अगर आपका मन रिलायंस जियो सिम इस्तेमाल नहीं करने का है तो आप आइडिया, एयरटेल और वोडाफोन के इन ऑफर का फायदा पा सकते हैं।
एयरटेल 244 रुपये पैक
नए 244 रुपये वाले ऑफर के तहत एयरटेल सब्सक्राइबर को 70 दिनों के लिए प्रति दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। लेकिन आपके पास 4जी स्मार्टफोन के साथ एयरटेल का 4जी सिम होना चाहिए। आप जब चाहें इस मुफ्त इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे, लेकिन दैनिक सीमा 1 जीबी है। वेबसाइट और मायएयरटेल पर कंपनी ने जानकारी दी है कि पैक में अनलिमिटेड एसटीडी और लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी। लेकिन यूज़र एक दिन में एयरटेल से एयरटेल पर नेटवर्क पर सर्वाधिक 300 मिनट ही कॉल कर सकेंगे और हफ्ते भर की सीमा 1200 मिनट है। मुफ्त कॉल मिनट खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों को 0.10 रुपये प्रति मिनट की दर से शुल्क लगेगा।
एयरटेल 399 रुपये पैक
एयरटेल के 399 रुपये वाले पैक में भी यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा मिलेगा। इसके लिए यूज़र के पास 4जी स्मार्टफोन और 4जी सिम कार्ड होना ज़रूरी है। यूज़र चाहें तो किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त कॉल कर सकेंगे। लेकिन 70 दिनों की वैधता वाले इस पैक में 3,000 वॉयस कॉल मिनट की सीमा है। मुफ्त कॉल खत्म हो जाने के बाद यूज़र से 0.10 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा। एयरटेल नंबर पर हर दिन मुफ्त कॉल की सीमा 300 मिनट है और हफ्ते भर के लिए 1,200 मिनट।
एयरटेल का नया 345 रुपये वाला पैक
एयरटेल ने अपने नए 345 रुपये वाले पैक में डेटा की सीमा 1 जीबी से बढ़ाकर 2 जीबी कर दी है। इसके अलावा डेटा के इस्तेमाल के लिए कोई वक्त निर्धारित नहीं है। 345 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन की है। और मुफ्त वॉयस कॉल वाली सुविधा 399 रुपये वाले पैक जैसी ही है।
बता दें कि 244 और 399 रुपये वाले प्लान हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इसके लिए आपको मायएयरटेल और एयरटेल की वेबसाइट पर जाकर जांचना होगा कि आपके नंबर पर यह ऑफर उपलब्ध है या नहीं। इसके अलावा नया एयरटेल सिम खरीदने या इस नेटवर्क पर पोर्ट करने पर यह ऑफर नहीं मिलेगा।
वोडाफोन 352 रुपये पैक
वोडाफोन का 352 रुपये वाला पैक 1 जीबी डेटा प्रति दिन के साथ 56 दिनों की वैधता के साथ आता है। डेटा के अलावा ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल की सुविधा मिलेगी। हालांकि, इस पैक का वोडाफोन की वेबसाइट या माय वोडाफोन ऐप में ज़िक्र नहीं है। इसके लिए आपको कंपनी की ओर से एक एसएमएस भेजा जाएगा।
आइडिया 297 रुपये का पैक
आइडिया ने भी 297 रुपये का पैक पेश किया है। इसके तहत आइडिया 4जी सिम होने पर आप 70 दिनों के लिए प्रति दिन 1 जीबी डेटा पाएंगे। इस पैक के तहत आपको प्रति दिन 300 मिनट और हफ्ते भर के लिए 1200 मिनट आइडिया टू आइडिया मुफ्त वॉयस कॉल मिनट मिलेंगे। सीमा खत्म होने के बाद आपको 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।
आइडिया 447 रुपये का पैक
जानकारी मिली है कि आइडिया ने 447 रुपये का भी पैक पेश किया है। इसके तहत आपको 70 दिनों के लिए हर दिन 1 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसके अलावा आप किसी भी नेटवर्क पर असीमित फोन कॉल कर पाएंगे। एयरटेल के ऑफर की तरह 70 दिनों के लिए 3000 मिनट फोन कॉल की सीमा होगी। सीमा खत्म हो जाने के बाद ग्राहकों से दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए 30 पैसे प्रति मिनट के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा। वहीं, मुफ्त आइडिया टू आइडिया कॉल की सीमा 297 रुपये पैक वाली ही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।