सरकारी कंपनी बीएसएनएल ने गणतंत्र दिवस पर तीन नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं। इसमें 26 रुपये वाला एक टैरिफ वाउचर भी शामिल है जिसमें ग्राहकों को कंपनी के नेटवर्क पर 26 घंटों के लिए मुफ्त लोकल कॉल की सुविधा मिलेगी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि हमने तीन प्लान पेश किए हैं। इसमें एक 26 रुपये की कीमत वाला एसटीवी है। जबकि अन्य पेशकशों में टॉकटाइम की सीमा डेढ़ गुनी और दुगनी करने की सुविधा दी गई है।
एसटीवी26 प्लान 25 से 31 जनवरी के बीच उपलब्ध होगा। जबकि अन्य दो प्लान 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि ‘कॉम्बो 2601’ में कॉल वैल्यू डेढ़ गुना बढ़ जाएगी जबकि ‘कॉम्बो 6801’ में टॉकटाइम दोगना हो जाएगा।
इससे पहले बीएसएनएल ने एक प्रीपेड
योजना की पेशकश की थी। इसके तहत नए ग्राहक 149 रुपये में प्रतिदिन किसी दूसरे नेटवर्क पर 30 मिनट मुफ्त कॉल (स्थानीय और एसटीडी) कर सकेंगे।