बीएसएनएल के मोबाइल ग्राहक जल्द उनके लैंडलाइन फोन पर मिलने वाली मुक्त कॉल पेशकश का लाभ अपने मोबाइल पर उठा सकेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एक कन्वर्जेंस प्लेटफॉर्म पेश करने जा रही है जिसके तहत उपभोक्ताओं के मोबाइल व लैंडलाइन कनेक्शनों को साथ-साथ किया जा सकेगा।
बीएसएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम दिवाली तक फिक्स मोबाइल कन्वर्जेंस प्लेटफॉर्म शुरू करने की प्रक्रिया में हैं। इससे उपभोक्ता मोबाइल फोन पर फ्री सेवाओं का लाभ ले सकेंगे। यदि उनके पास लैंडलाइन सेवा है तो वे मोबाइल फोन पर रात में मुफ्त कॉल की पेशकश का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा उन्हें कई और आधुनिक सुविधाएं भी मिलेंगी।’’
श्रीवास्तव ने कहा कि इसे पेश किए जाने के बाद उपभोक्ता अपने मोबाइल और लैंडलाइन खातों को जोड़ सकेंगे। उन्होंने कहा कि दोनों खातों के बीच इस प्रकार का जुड़ाव होगा, जिससे उपभोक्ता अपने लैंडलाइन पर आने वाली कॉल्स मोबाइल फोन पर ले सकेंगे।
बीएसएनएल ने अपने लैंडलाइन के आधुनिकीकरण के लिए 400 करोड़ रुपये का निवेश किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: