BSNL की धमाकेदार वापसी! Airtel और Vi को पीछे छोड़ जोड़े सबसे ज्यादा यूजर्स, जानें Jio का हाल

Jio ने अगस्त में करीब 1.94 मिलियन नए वायरलेस यूजर्स जोड़े और अब इसका मार्केट शेयर 41.08% पर पहुंच गया है।

विज्ञापन
अपडेटेड: 7 अक्टूबर 2025 13:08 IST
ख़ास बातें
  • BSNL ने अगस्त में Airtel से ज्यादा नए सब्सक्राइबर जोड़े, कुल 1.38 मिलियन
  • Vodafone Idea और MTNL ने फिर खोए यूजर्स
  • Jio 41.08% मार्केट शेयर के साथ टॉप पर

5G FWA यूजर्स की संख्या जुलाई के 8.40 मिलियन से बढ़कर 8.90 मिलियन पहुंची

Photo Credit: BSNL

भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में एक बार फिर हलचल मच गई है। TRAI की अगस्त 2025 सब्सक्रिप्शन रिपोर्ट के मुताबिक, जहां Reliance Jio, Airtel और BSNL ने नए वायरलेस यूजर्स जोड़े, वहीं Vodafone Idea (Vi) और MTNL को घाटा झेलना पड़ा। खास बात ये है कि लंबे वक्त बाद BSNL ने सबको चौंकाते हुए 1.38 मिलियन (13.8 लाख) नए यूजर्स जोड़े, जो Airtel से भी ज्यादा है और यह वापसी उसके Rs 1 वाले 4G SIM ऑफर की वजह से मानी जा रही है।

रिपोर्ट के अनुसार, Jio ने अगस्त में करीब 1.94 मिलियन नए वायरलेस यूजर्स जोड़े और अब इसका मार्केट शेयर 41.08% पर पहुंच गया है। Airtel ने 0.49 मिलियन, जबकि BSNL ने 1.38 मिलियन यूजर्स जोड़े, यानी ग्रोथ रेट में BSNL ने Airtel को पीछे छोड़ दिया। वहीं, Vi (Vodafone Idea) की स्थिति और कमजोर होती दिखी, जिसने 308,984 यूजर्स खो दिए। सरकारी ऑपरेटर MTNL ने भी मामूली 2,051 यूजर्स गंवाए।

कुल मिलाकर देश में मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्या जुलाई के 1163.51 मिलियन से बढ़कर अगस्त में 1167.03 मिलियन पहुंच गई, यानी 0.30% की मंथली ग्रोथ।

TRAI ने अगस्त से पहली बार Fixed Wireless Access (FWA) डेटा को दो कैटेगरी में रिपोर्ट किया है, जिसमें 5G FWA, जो 5G रेडियो टेक्नोलॉजी पर चलता है और UBR FWA, यानी Unlicensed Band Radio बेस्ड कनेक्शन शामिल हैं।

5G FWA यूजर्स की संख्या जुलाई के 8.40 मिलियन से बढ़कर 8.90 मिलियन पहुंची। इसमें Reliance Jio और Airtel का ही दबदबा है, जिसमें Jio के पास 6.76 मिलियन, जबकि Airtel के पास 2.13 मिलियन यूजर्स हैं। वहीं, Jio ने अगस्त से पहली बार UBR FWA डेटा रिपोर्ट किया, कुल 2.1 मिलियन यूजर्स के साथ, जिसमें अर्बन शेयर 71.9% है।

जहां मोबाइल सेगमेंट में ग्रोथ हुई, वहीं Wireline (ब्रॉडबैंड) सब्सक्राइबर्स घटे। जुलाई के 48.11 मिलियन से घटकर अगस्त में 46.51 मिलियन, यानी -3.34% की गिरावट आई। Jio के पास 30% मार्केट शेयर है लेकिन उसने 1.55 मिलियन यूजर्स खोए, Airtel ने 108,084 नए यूजर्स जोड़कर अपनी पकड़ मजबूत की और BSNL का शेयर 16.18% पर है, जिसमें मामूली 5,647 की गिरावट दर्ज हुई।

अगस्त 2025 में किस टेलिकॉम कंपनी ने सबसे ज्यादा मोबाइल यूजर्स जोड़े?

TRAI रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त में Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 1.94 मिलियन यूजर्स जोड़े, जबकि BSNL 1.38 मिलियन के साथ दूसरे नंबर पर रहा।

BSNL ने Airtel को किस कैटेगरी में पीछे छोड़ा है?

BSNL ने वायरलेस सब्सक्राइबर ग्रोथ के मामले में Airtel को पछाड़ा है। Airtel ने 0.49 मिलियन जबकि BSNL ने 1.38 मिलियन यूजर्स जोड़े।

Vodafone Idea (Vi) का प्रदर्शन अगस्त में कैसा रहा?

Vi ने अगस्त में लगभग 0.30 मिलियन यूजर्स खो दिए, जिससे उसका मार्केट शेयर घटकर 17.44% रह गया।

TRAI की रिपोर्ट में 5G FWA और UBR FWA क्या हैं?

5G FWA का मतलब है Fixed Wireless Access जो 5G नेटवर्क से चलता है, जबकि UBR FWA Unlicensed Band Radio टेक्नोलॉजी पर आधारित है, दोनों को पहली बार अलग-अलग रिपोर्ट किया गया है।

Wireline (ब्रॉडबैंड) सेगमेंट में कौन आगे है?

अगस्त 2025 में Reliance Jio के पास सबसे ज्यादा 30% मार्केट शेयर रहा, जबकि Airtel ने ब्रॉडबैंड यूजर्स बढ़ाकर अपनी पोजिशन मजबूत की।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  2. सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!
  3. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung का पहला ट्राई-फोल्ड स्मार्टफोन इस सप्ताह हो सकता है लॉन्च
  2. VinFast ने भारत में शुरू की VF 6 और VF 7 इलेक्ट्रिक SUVs की डिलीवरी, जानें प्राइसेज, रेंज
  3. Xiaomi 17 Ultra में हो सकता है 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  4. Apple के नए iPad Pro में दिया जा सकता है वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम
  5. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, डायनैमिक Glow UI डिजाइन
  6. सोलर से चलेगा पूरा घर, ये नया ‘All-in-One’ सिस्टम खुद चार्ज होकर देगा फुल एनर्जी बैकअप!
  7. OnePlus Ace 6 Launched: अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी बैटरी, 1TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ वनप्लस फोन
  8. OnePlus 15 Launched: 7300mAh बैटरी और गेमिंग फीचर्स के साथ इस कीमत में लॉन्च हुआ वनप्लस 15
  9. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकती है 'Ultra' मॉडल्स की सबसे बड़ी बैटरी 
  10. Chhath Puja 2025: AI से छठ पूजा की फोटो पर लगाओ चार-चांद, इन Prompts को बस कॉपी-पेस्ट करना है
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.