BSNL (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों के लिए सस्ते से सस्ता व महंगे से मंहगा रीचार्ज प्लान लेकर आती है, लेकिन हर रीचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स ग्राहकों के लिए पैसा वसूल साबित होते हैं। आज हम आपके लिए कंपनी का एक ऐसा ही पैसा वसूल रीचार्ज प्लान लेकर आए हैं, जिसमें आपको अनेक बेनेफिट्स प्रदान किए जाएंगे। यह बीएसएनएल का एक लॉन्ग टर्म प्रीपेड रीचार्ज प्लान है, जो कि 365 नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स-
BSNL के इस रीचार्ज
प्लान की कीमत 1,999 रुपये है, जिसमें ग्राहकों को पूरे 395 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। इसका मतलब यह है कि यह प्लान 1 साल + 1 महीना एक्स्ट्रा वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, बात प्लान के तहते मिलने वाले बेनेफिट्स की करें तो इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 600GB डाटा प्राप्त होगा, जिसमें किसी प्रकार की डेली लिमिट मौजूद नहीं है। इस 600 जीबी डाटा का इस्तेमाल आप 395 दिन तक की वैधता में कभी भी कर सकते हैं। 600 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @80 Kbps हो जाएगी।
डाटा के अलावा, बीएसएनएल के इस प्लान में ग्राहकों को डेली अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा प्राप्त होती है, जिसमें ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर पूरे 395 दिन तक वॉयस कॉल कर सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
बात अगर इस प्लान में मिलने वाले सबसे खास बेनेफिट की करें, तो वो है EROS NOW Entertainment का फ्री सब्सक्रिप्शन जो कि आपको सालभर के लिए इस प्लान में मिलता है। इन सब के अलावा, प्लान नेम 60 दिन तक के लिए लोकधुन कॉन्टेंट व अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज विकल्प के साथ PRBT बेनेफिट मिलता है।