भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने 1,188 रुपये के प्रीपेड रीचार्ज प्लान की वैधता को घटा दिया है। इस प्रीपेड पैक में पहले 365 दिनों की वैधता मिलती थी, जिसे अब 65 दिन कम कर 300 दिन कर दिया है। मारुथम के नाम से आने वाले इस रीचार्ज पैक की कीमत 1,188 रुपये है और इस पैक को पहले 21 जनवरी तक पेश किया गया था। बाद में इस पैक की उपलब्धता को 31 मार्च कर दिया गया था। प्रीपेड प्लान को जुलाई 2019 में लॉन्च करने के बाद से बीएसएनएल इस प्रीपेड की उपलब्धता को लगातार बढ़ाता जा रहा है। यह प्लान पहले अक्टूबर 2019 तक वैलिड था। जिसके बाद इसे पहले जनवरी महीने तक बढ़ाया गया और अब यह 31 मार्च तक उपलब्ध है।
BSNL की तमिलनाडु वेबसाइट पर 1,188 रुपये का यह प्रीपेड प्लान 300 दिनों की वैधता के साथ लिस्ट किया गया है। यह पहले के मुकाबले 65 दिन कम वैधता है। इस लिस्टिंग में इस प्लान को अभी भी प्रोमोशनल प्लान के तौर पर लिस्ट किया गया है और इसकी उपलब्धता 31 मार्च 2020 तक दर्शाई गई है।.
2019
बीएसएनएल के 1,188 रुपये के प्रीपेड प्लान को शुरुआत में 23 अक्टूबर 2019 तक पेश किया था। बाद में कंपनी ने इसमें 90 दिनों की उपलब्धता को जोड़ा और इस पैक को 21 जनवरी 2020 तक आगे बढ़ा दिया था। प्लान को पहले 345 दिन की वैधता के साथ लॉन्च किया गया था और नवंबर महीने में इस प्लान की कुल वैधता में 20 अतिरिक्त दिन जोड़े गए थे।
वैधता में बदलाव के अलावा लिस्टिंग में यह प्लान पहले जैसे फायदो के साथ ही लिस्ट किया गया है। BSNL Marutham प्रीपेड रीचार्ज प्लान में 250 मिनट प्रति दिन मुफ्त वॉयस कॉलिंग का फायदा मिलता है। इसमें कुल 5 जीबी डेटा और 1,200 फ्री एसएमएस मिलते हैं। यह प्रीपेड प्लान नए और मौजूदा दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि इसे केवल चेन्नई और तमिलनाडु सर्कल में पेश किया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।