इस वर्ष अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने स्पेशल यात्रा SIM कार्ड पेश किया है। इससे अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को रिचार्ज प्लान के लिए अधिक कीमत चुकाए बिना अपने परिवार और प्रियजनों से संपर्क बनाए रखने में आसानी होगी।
BSNL के इस रिचार्ज प्लान का प्राइस 196 रुपये का है और इसकी वैधता की अवधि 15 दिनों की होगी। इसमें यूजर्स को 4G कनेक्टिविटी के साथ 15 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलेगा। अमरनाथ के मार्ग पर
BSNL के यात्रा SIM को श्रद्धालू आसानी से खरीद सकते हैं। जम्मू और कश्मीर में यह SIM ऐसे प्रमुख चेकप्वाइंट्स पर उपलब्ध होगा जहां श्रद्धालू अपनी अमरनाथ यात्रा की शुरुआत करते हैं या यात्रा के दौरान रुकते हैं। इन स्थानों में लखनपुर, पहलगाम, बालटाल, चंद्रकोट और भगवती नगर शामिल हैं।
स्पेशल यात्रा SIM को एक्टिवेट करने के लिए यूजर्स को नो युअर कस्टमर (KYC) को पूरा करना होगा। इसके लिए आधार कार्ड या सरकारी ID और श्री अमरनाथ यात्रा स्लिप की जरूरत होगी। KYC के वेरिफिकेशन के बाद BSNL की ओर से तुरंत एक एक्टिव
4G SIM उपलब्ध कराया जाएगा।
इस वर्ष की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हुए महाकुंभ में भी कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने में BSNL ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। महाकुंभ के मेला क्षेत्र में BSNL ने एक कस्टमर सर्विस सेंटर बनाया है, जहां श्रद्धालुओं को मुफ्त SIM कार्ड, शिकायतों के समाधान और कम्युनिकेशन सर्विसेज उपलब्ध गई थी। महाकुंभ में देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे श्रद्धालुओं को उनके संबंधित सर्कल से मुफ्त SIM कार्ड भी दिए गए थे। किसी श्रद्धालु का SIM कार्ड गुम जाने या खराब होने पर उन्हें नया SIM कार्ड देने की भी कंपनी ने व्यवस्था की थी। पिछले महीने BSNL ने SIM कार्ड की डोरस्टेप पर डिलीवरी के लिए एक नई सर्विस लॉन्च की थी। इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। इस पोर्टल के जरिए कस्टमर्स को उनके घर पर SIM कार्ड मिल जाएगा। इसके लिए कस्टमर्स को https://sancharaadhaar.bsnl.co.in/BSNLSKYC पर जाना होगा। इस पोर्टल पर पिन कोड, आवेदक का नाम और वैकल्पिक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद वैकल्पिक मोबाइल नंबर पर पुष्टि के लिए एक OTP भेजा जाएगा। इसमें प्रीपेड और पोस्टपेड SIM के विकल्प उपलब्ध होंगे।