भारतीय संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नया 96 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 21 दिनों की वैधता के साथ आने वाले इस प्लान में बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को 21 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसे Vasantam Gold - PV 96 का नाम दिया गया है। 96 रुपये वाला BSNL Prepaid Plan की कुल वैधता 180 दिनों की है। लेकिन सब्सक्राइबर्स 21 दिन तक ही फायदा पाएंगे। नया प्रीपेड प्लान तीन महीने के लिए उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले बीएसएनएल ने अपने बंपर ऑफर की आखिरी तारीख बढ़ाकर अक्टूबर कर दी थी। इसमें सब्सक्राइबर्स अक्टूबर तक 2.2 जीबी अतिरिक्त डेटा मिलेगा।
बीएसएनएल तमिलनाडु वेबसाइट के मुताबिक, 96 रुपये का बीएसएनएल प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉस कॉलिंग की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस मुफ्त भेजे जा सकेंगे। बता दें कि ये सारी सुविधाएं 21 दिनों तक ही मिलेगी। लेकिन प्लान की वैधता 180 दिनों की है।
21 दिनों के बाद बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स को हर कॉल के लिए प्रति मिनट की दर से भुगतान करना होगा। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, 165 दिनों का ग्रेस पीरियड मिलेगा। इसके अलावा यूज़र्स के पास "PLAN VOICE96" को 123 नंबर पर एसएमएस भेज कर प्लान एक्टिवेट करने की सुविधा होगी।
तमिलनाडु के अलावा बीएसएनएल के 96 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को
बीएसएनएल चेन्नई की वेबसाइट पर भी लिस्ट किया गया है।
टेलीकॉम टॉक की वेबसाइट ने 96 रुपये वाले बीएसएनएल प्रीपेड प्लान के बारे में सबसे पहले जानकारी दी। हालांकि, गैजेट्स 360 स्वतंत्र रूप से इन प्लान की पुष्टि करने में सफल रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।