भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 98 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में बदलाव किए हैं। अब इस पैक से रीचार्ज कराने वाले बीएसएनएल सब्सक्राइबर को हर दिन 2 जीबी डेटा मिलेगा। इसके अलावा यह बीएसएनएल रीचार्ज प्लान Eros Now के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि BSNL अपने 298 रुपये, 333 रुपये और 444 रुपये वाले प्लान के साथ भी इरोज़ नाउ का सब्सक्रिप्शन दे रही है। याद रहे कि 98 रुपये वाले बीएसएनएल रीचार्ज प्लान में पहले ग्राहकों को 26 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलता था। इस प्लान को कंपनी ने डेटा सूनामी ऑफर के तहत उतारा था।
BSNL की हरियाणा और तमिलनाडु वेबसाइट की लिस्टिंग से 98 रुपये वाले रीचार्ज प्लान में किए गए बदलाव के बारे में पता चला है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस रीचार्ज पैक में अब ग्राहकों को
प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा की जगह 2 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा इरोज नाउ का सब्सक्रिप्शन भी उपलब्ध है।
हालांकि, 98 रुपये के रीचार्ज प्लान की वैधता अब 26 दिनों की जगह 24 दिन हो गई है। इसका मतलब है कि बीएसएनएल के ग्राहक पहले की तुलना में दो दिन की कम वैधता पाएंगे। इसके अलावा Eros Now का सब्सक्रिप्शन प्लान की वैधता तक ही उपलब्ध रहेगा।
98 रुपये के रीचार्ज प्लान के अलावा BSNL के सब्सक्राइबर्स 298 रुपये वाले रीचार्ज पैक के साथ इरोज़ नाउ का सब्सक्रिप्शन पाएंगे।
Telecom Talk ने सबसे पहले 98 रुपये वाले रीचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दी थी। इसकी पुष्टि गैजेट्स 360 भी स्वत्रंत तौर पर कर सकता है।