भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नया 365 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान लॉन्च किया है, हालांकि यह प्लान केवल चुनिंदा टेलीकॉम सर्कल में ही उपलब्ध है। वहीं, इस नए प्लान की कुल वैधता 365 दिन है। यह रीचार्ज कॉम्बो प्रति दिन 250 मिनट्स अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 2 जीबी डेटा और डेली 100 एसएमएस जैसी सुविधाओं से लैस है। हालांकि, प्लान पर मिलने वाली सुविधाओं की वैधता केवल 60 दिन की है। राज्य स्वामित्व वाले टेलीकॉम ऑपरेटर ने हाल ही में 2,399 रुपये का प्रीपेड रीचार्ज प्लान छत्तीसगढ़ सर्कल में लॉन्च किया है। इस प्लान में कोई डेटा बंडल नहीं है, इसमें बस आपको 600 दिन की वैधता दी जाती है।
BSNL का यह नया प्लान केरला
वेबसाइट पर लाइव किया गया है। हालांकि, यह आंध्र प्रदेश, असम, बिहार-झारखंड, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, केरल, कोलकाता- पश्चिम बंगाल, उत्तर-पूर्व, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश - छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु - चेन्नई, यूपी ईस्ट, और यूपी वेस्ट में उपलब्ध होगा।
जैसे कि हमने बताया इस प्लान में आपको प्रति दिन 250 मिनट्स (लोकल/एसटीडी/नेशनल रोमिंग जिसमें मुंबई और दिल्ली शामिल है) अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलेगी। वहीं, प्रति दिन 250 मिनट्स खत्म होने के बाद टैरिफ बेस प्लान के अनुसार चार्ज लिया जाएगा। इस प्लान में अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा बेनेफिट्स भी लिस्ट है, जिसमें आपको डेली 2 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 2 जीबी डेटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80Kbps कर दी जाएगी। इसके अलावा प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस और पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) भी शामिल है।
हालांकि, PRBT केवल ऑनलाइन रीचार्ज पर ही उपलब्ध है। वहीं, उपरोक्त सभी सुविधाओं की वैधता महज 60 दिन की ही है, जबकि प्लान की वैधता 365 दिन की है। यानी कि 60 दिन बाद प्लान में मिलने वाली सभी सुविधाएं खत्म कर दी जाएंगी और आपको वॉयस और डेटा सुविधा के लिए वॉयस व डेटा एड कराने की जरूरत पड़ेगी। BSNL PV 365 की जानकारी सबसे पहले
TelecomTalk द्वारा दी गई।
छत्तीसगढ़ सर्कल की बात करें, तो BSNL ने हाल ही में वहां 2,399 रुपये का प्रीपेड प्लान
पेश किया है, जो कि 600 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसकी FUP लिमिट भारत में किसी भी नेटवर्क पर आउटगोइंग कॉल पर 250 मिनट प्रतिदिन है। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं। हालांकि, इस प्लान के साथ कोई डेटा बंडल नहीं मिलेगा, या तो आपको सामान्य डेटा रेट का भुगतान करना होगा या फिर डेटा के लिए एड-ऑन पैक लेना होगा।