Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) ने दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल के 299 रुपये और 491 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान 20 एमबीपीएस की डेटा स्पीड के साथ आते हैं। इन मासिक प्लान को प्रमोशन के तहत लाया गया है। ये 25 मार्च 2020 तक उपलब्ध होंगे। 20 एमबीपीएस डेटा स्पीड के अलावा इन दोनों BSNL Broadband Plan में डाउनलोड के लिए क्रमशः 50 जीबी और 120 जीबी डेटा मिलेगा। नए ब्रॉडबैंड प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा के साथ आते हैं। ऐसा बीएसएनएल लैंडलाइन सर्विस के ज़रिए संभव होगा। ये दोनों ही प्लान सिर्फ नए ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध हैं। बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहक अगर ब्रॉडबैंड सेवा चाहते हैं तो उन्हें भी यह सेवा मिलेगी।
299 रुपये वाले BSNL Broadband Plan या 50GB_CUL Plan में सब्सक्राइबर्स को 20 एमबीपीएस की स्पीड से 50 जीबी मुफ्त डेटा मिलेगा। डेटा सीमा पूरी हो जाने के बाद ग्राहक 1 एमबीपीएस की स्पीड से डेटा पाएंगे। इस प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा होगी। आईएसडी कॉल के लिए 1.1 मिनट प्रति यूनिट की दर से शुल्क लगेगा। BSNL का कहना है कि वह नए ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए 500 रुपये की राशि सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर लेगी। प्रमोशन के तौर पर पेश किया गया 299 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीने के लिए उपलब्ध है। इसके बाद यूज़र्स को 2GB CUL प्लान पर अपग्रेड कर दिया जाएगा, जिसका शुल्क 399 रुपये प्रति माह है। 2GB CUL प्लान में ग्राहकों को हर दिन 8 एमबीपीएस की स्पीड से 2 जीबी डेटा मिलता है।
491 रुपये वाले BSNL ब्रॉडबैंड प्लान को 120GB_CUL Plan के नाम से जाना जाता है। इसमें 20 एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलता है। इस दौरान कुल 120 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा सीमा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 1 एमबीपीएस हो जाएगी। 299 रुपये वाले प्लान की तरह यह प्लान भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सुविधा के साथ आता है। इसके बाद ग्राहकों को 3GB CUL Plan पर शिफ्ट कर दिया जाएगा जिसमें 499 रुपये प्रति महीने का शुल्क है। 3GB CUL Plan में 8 एमबीपीएस की स्पीड से हर दिन 3 जीबी डेटा मिलेगा।
बीएसएनएल की वेबसाइट पर दोनों प्लान लाइव हैं। इन प्लान के बारे में
सबसे पहले जानकारी Telecom Talk द्वारा दी गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन प्लान की कीमत भले ही मासिक हिसाब से बताई गई है, लेकिन बीएसएनएल भुगतान वार्षिक या अर्ध-वार्षिक विकल्प में ही ले रही है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।