सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल
रिलायंस जियो,
एयरसेल तथा
वोडाफोन के साथ ‘इंट्रा सर्कल रोमिंग’ (आईसीआर) समझौतों पर को अंतिम रूप देने के करीब है। कंपनी को इन समझौतों से सालाना 500 करोड़ रपये के राजस्व पर नजर है।
कंपनी 31 मार्च तक समझौते को पूरा करने की उम्मीद कर रही है।
बीएसएनएल के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘वोडाफोन, एयरसेल तथा रिलायंस जियो के साथ समझौते अंतिम चरण में हैं और इसके 31 मार्च तक पूरा होने की संभावना है।’’ इस समय बीएसएनएल समझौते के कानूनी एवं तकनीकी-वाणिज्यिक पहलुओं पर गौर कर रही है।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एयरटेल तथा टेलीनोर के साथ नेटवर्क का परीक्षण जारी है।
श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हम अन्य परिचालकों के साथ आईसीआर समझौतों के जरिये सालाना आधार पर 500 करोड़ रपये की राजस्व क्षमता पर गौर कर रहे हैं।’’ आईसीआर समझौते के तहत बीएसएनएल प्रति कॉल प्रति मिनट 25 पैसा वसूलेगी। एसएमएस के लिये तीन पैसा तथा प्रति एक एमबी डाटा के उपयोग के लिये 25 पैसा लेगी। दूरसंचार कंपनी दूसरे परिचालकों को भी उनके नेटवर्क के उपयोग के लिये इतना ही भुगतान करेगी।