Airtel ने BSNL, Jio से मुकाबला करने के लिए नया अनलिमिटेड डेटा अनुभव वाला प्लान उतारा है। यह प्लान 199 रुपये वाला है। नई जानकारी में सामने आया है कि डेटा की रफ्तार एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) के बाद स्पीड 128केबीपीएस पर सीमित हो जाएगी। BSNL पहले ही 128केबीपीएस दे रही है, जबकि Jio ने 128केबीपीएस से स्पीड को घटाकर 64केबीपीएस कर दिया है। मार्च में एयरटेल 995 रुपये वाला पैक लेकर आई थी, जो पहला प्रीपेड पैक था जो वॉयस कॉल के लिए असीमित फायदा देता था।
इसे सबसे पहले
टेलीकॉमटॉक ने देखा है। एयरटेल सब्सक्राइबर, जिन्होंने असीमित प्रीपेड पैक खरीद लिया है, वे 128केबीपीएस की एफयूपी स्पीड का फायदा ले पाएंगे। उदाहरण के लिए, अगर आप 199 रुपये वाला पैक इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसमें 1.4 जीबी डेटा प्रतिदिन मिलता है।
तो आपको 1.4 जीबी खत्म करने के बाद तुरंत रीचार्ज करवाने की ज़रूरत नहीं है। आपको डेटा 128केबीपीएस की स्पीड से मिलता रहेगा। एयरटेल कस्टमर केयर एग्जिक्युटिव ने गैजेट्स 360 को बताया कि असीमित अनुभव सिर्फ प्रतिदिन डेटा वाले प्लान पर मिलेगा। यानी, अगर आप बाकी पैक लेते हैं तो इस तरह की किसी सुविधा का लाभ आप नहीं उठा पाएंगे।
ध्यान रहे, Airtel का 149 रुपये वाला प्रीपेड पैक भी है, जो 28 दिन में कुल 28 जीबी डेटा देता है। इसमें 1 जीबी हर दिन डेटा इस्तेमाल करने की सीमा दी जाती है। इसमें असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल का लाभ मिलता है। साथ ही ग्राहक इस पैक के ज़रिए 100 एसएमएस हर दिन भेज सकते हैं। ध्यान रहे, Airtel का यह प्लान चुनिंदा सर्कल में ही लागू हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट कहती है कि एयरटेल इसे अन्य शहरों में भी जल्द ला सकती है।
वहीं, Airtel के 149 रुपये वाले प्लान से जियो के 149 रुपये वाले पैक की तुलना करें तो अंतर साफ नज़र आता है। Jio का प्रीपेड पैक समान कीमत में यूज़र को 42 जीबी डेटा, 28 दिन की वैधता के साथ देता है। इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए मिलता है। यह पैक लोकल, एसटीडी व रोमिंग वॉयस कॉल की सेवा देता है। इसके अतिरिक्त Jio यूज़र को 100 एसएमएस व मायजियो ऐप का लाभ भी मिलता है।