वीकेंड की शुरुआत के साथ यदि आप किसी एक ऐसे रीचार्ज प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा डाटा बेनेफिट के साथ इंटरटेनमेंट डोज़ भी मिल सके। अगर हां.. तो आज हम आपके लिए एक ऐसा ही प्लान लेकर आए हैं। इस प्लान में न केवल आपको डाटा बेनेफिट मिलेगा बल्कि इसके साथ ही आपको Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी एक्सेस प्राप्त होगा। इसके बाद आप केवल यह वीकेंड ही नहीं बल्कि अगले साल तक आने वाले हर वीकेंड डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी प्लेटफॉर्म पर आने वाले कॉन्टेंट का आनंद ले सकते हैं। जी हां, इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को 1 साल तक का डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन देने रही है। आइए जानते है इस प्लान के बारे में फुल डिटेल।
Airtel के इस
प्लान की कीमत 401 रुपये है। खास बात यह है कि Disney+ Hotstar VIP के वार्षिक सब्सक्रिप्शन की कीमत 399 रुपये है। वहीं आप महज 2 रुपये अधिक देकर एयरटेल 30GB डाटा का बेनेफिट प्रदान कर रही है। जी हां, एयरटेल के 401 रुपये के रीचार्ज प्लान में कंपनी ग्राहकों को 30GB डाटा उपलब्ध कराती है। हालांकि, इस प्लान की वैधता 30 दिन की है। लेकिन इस प्लान में आपको डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी का सब्सक्रिप्शन 1 साल तक के लिए प्राप्त होगा।
डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन में सिनेमा, मूवी, स्पोर्ट्स, डिजनी+ के किड्स केंटेंट का एक्सेस मिलता। इसके अलावा भारतीय टीवी शो और फिल्मों को सबसे पहले देखने की सुविधा भी होती है।
गौरतलब है कि डाटा और डिज़नी+ हॉटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के अलावा, इस प्लान में कोई वॉयस कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा मौजूद नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें