Airtel ने अपने 558 रुपये वाले प्रीपेड रीचार्ज प्लान में कुछ बदलाव किए हैं। इस प्लान की वैधता 26 दिन कम कर दी गई है। टेलीकॉम कंपनी ने इस महीने ही अपने कई प्रीपेड प्लान में बदलाव किए थे। कुछ प्लान महंगे कर दिए थे तो कुछ के फायदे कम हो गए। वहीं, 558 रुपये वाले Airtel Prepaid Recharge Plan की वैलिडिटी कम कर दी गई है। लेकिन इसके साथ मिलने वाले फायदे में कोई बदलाव नहीं हुआ है। Airtel ने हाल में दिल्ली-एनसीआर में वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को लॉन्च किया था। इस फीचर की मदद से एयरटेल सब्सक्राइबर्स वाई-फाई नेटवर्क से कॉल कर सकते हैं, किसी आम वॉयस कॉल की तरह। इसके लिए अगल ऐप की ज़रूरत नहीं होती। सिर्फ यूज़र्स को वाई-फाई कॉलिंग विकल्प को एक्टिव करना होगा।
Airtel Rs. 558 prepaid plan benefits (revised)
Airtel के 558 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूज़र्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 3 जीबी डेटा और प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 82 दिनों से घटाकर 56 दिन कर दी गई है, यानी 26 दिनों की कटौती। इसके अलावा इस प्लान के साथ यूज़र्स को शॉ अकादमी से चार हफ्ते का मुफ्त कोर्स मिलता है जहां वे फोटोग्राफी से लेकर म्यूजिक के बारे में सीख सकते हैं। इस फायदे की वैधता सिर्फ 28 दिनों की है। इसके अलावा ग्राहकों को विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन और एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलता है। एयरटेल के इस सब्सक्रिप्शन में ग्राहक Zee5, HOOQ, 370 से ज़्यादा लाइव टीवी चैनल और 10,000 से ज़्यादा सिनेमा देख पाएंगे। इस पैक में FASTag पर 100 रुपये कैशबैक भी मिलता है। बदलाव के साथ एयरटेल का 558 रुपये वाला प्लान सभी सर्कल में उपलब्ध है। इसे Airtel Thanks ऐप या
कंपनी की वेबसाइट से रीचार्ज करना संभव है। वैलिडिटी कम किए जाने की जानकारी
टेलीकॉम टॉक ने सबसे पहले दी।
हाल ही में वॉयस ओवर वाई-फाई सेवा की शुरुआत करने के बाद Bharti Airtel ने बीते हफ्ते 6 नए स्मार्टफोन की जानकारी दी जिन पर वाई-फाई कॉलिंग सर्विस का लुत्फ उठाया जा सकेगा। Airtel सब्सक्राइबर्स अब अपने Samsung Galaxy S10, Samsung Galaxy S10+, Samsung Galaxy S10e और Samsung Galaxy M20 हैंडसेट पर एयरटेल वाई-फाई कॉलिंग सेवा का फायदा उठा सकेंगे। यह सेवा OnePlus 6 और OnePlus 6T के लिए भी उपलब्ध हो गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।