Airtel कथित तौर पर अपने ग्राहकों को 1 जीबी हाई-स्पीड डेटा दे रही है, वो भी बिल्कुल मुफ्त। हालांकि, यह लाभ केवल चुनिंदा यूज़र्स को ही दिया जाएगा। यूज़र्स को स्पेशल रीचार्ज के तौर पर यह फ्री डेटा मुहैया कराया जा रहा है, जिसमें मौजूदा डेटा बेनेफिट से अतिरिक्त डेटा आपको दिया जाएगा। जैसा कि हमने बताया एयरटेल के इस ऑफर का लाभ हर यूज़र्स को नहीं मिलेगा, बल्कि रेंडम तौर पर लोगों को चुनकर उन्हें फ्री 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है। यह जानकारी उन्हें मैसेज के जरिए दी जा रही है। आपको बता दें, फ्री डेटा की वैधता केवल 3 दिनों की है। एयरटेल से पहले Reliance Jio ने भी इस तरह का ऑफर अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया था। पिछले महीने टेलीकॉम कंपनी ने चुनिंदा यूज़र्स के 2 जीबी डेटा मुफ्त प्रदान किया था।
OnlyTech forum के सदस्य DJ Roy ने इस फ्री एयरटेल डेटा की जानकारी सबसे पहले दी। एयरटेल सब्सक्राइबर ने अपने प्रीपेड अकाउंट का 48 रुपये का डेटा पैक रीचार्ज करवाया, जिसमें उन्हें कुल 4 जीबी डेटा प्राप्त हुए। डेटा प्लान के मुताबिक, उन्हें इस रीचार्ज के बाद 3 जीबी डेटा मिलना था, लेकिन उन्हें 1 जीबी डेटा अतिरिक्त प्राप्त हुआ जो बिल्कुल मुफ्त था। टेलीकॉम कंपनी ने रॉय को मैसेज के द्वारा जानकारी दी कि उनके प्रीपेड अकाउंट में 1 जीबी एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, एयरटेल ने यूज़र को यह भी जानकारी दी की यह डेटा बेनेफिट केवल 3 दिन के लिए ही मान्य रहेगा, इस 1 जीबी डेटा को ट्रायल बेसिस पर रोलआउट किया गया है।
इसके अलावा, 49 रुपये के स्मार्ट रीचार्ज पैक में भी कथित तौर पर 1 जीबी फ्री डेटा एयरटेल द्वारा ट्रायल बेसिस पर दिया गया है। इस 49 रुपये के रीचार्ज प्लान में 100 एमबी डेटा और 38.52 रुपये का टॉक-टाइम सब्सक्राइबर्स को दिया जाता है। हालांकि, इस रीचार्ज के साथ सब्सक्राइबर को 1 जीबी फ्री डेटा दिया गया, जिसकी वैधता भी 3 तीन की ही है।
जैसा कि हमने बताया, यह डेटा बेनेफिट रेंडम यूज़र्स को दिया जा रहा है, ऐसे में सभी एयरटेल ग्राहकों को इसका फायदा नहीं मिलेगा। ऐसा प्रतित हो रहा है कि एयरटेल कम से कम रुपये के रीचार्ज प्लान पर यह फ्री डेटा बेनेफिट प्रदान कर रही है।
गौरतलब है कि एयरटेल का यह मुफ्त डेटा बेनेफिट Jio के फ्री 2 जीबी डेटा बेनेफिट की तरह ही है। जिसमें टेलीकॉम कंपनी ने अपने चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा चार दिन की वैधता के साथ
पेश किया था।