कई बार ऐसा होता है कि आपके नंबर पर इंटरनेट डेटा तो बचा है, लेकिन उसकी वैधता (वैलिडिटी) खत्म हो चुकी है। यानी बचा हुआ इंटरनेट डेटा आपके किसी काम का नहीं होता। ऐसे ही उपभोक्ताओं के लिए एयरटेल ने तीन नए इंटरनेट डेटा प्लान लॉन्च किए हैं जो सीमित वैलिडिटी के साथ नहीं आएंगे। कंपनी ने गुरुवार को दिल्ली और मुंबई के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए तीन नए डेटा प्लान लॉन्च किए।
ये प्लान 2जी, 3जी और 4जी कनेक्शन के लिए हैं। दिल्ली में प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए 24 रुपये में 35 एमबी, 51 रुपये में 75 एमबी और 74 रुपये में 110 एमबी इंटरनेट डेटा का प्लान लॉन्च किया गया है। मुंबई के उपभोक्ताओं को 22 रुपये में 30 एमबी, 54 रुपये में 80 एमबी और 73 रुपये में 110 एमबी डेटा मिलेगा। इन डेटा की कोई वैलिडिटी नहीं होगी।
दिल्ली और मुंबई में एयरटेल के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए ये प्लान गुरुवार से ही उपलब्ध होंगे। इसे देशभर के लिए उपभोक्ताओं के लिए सोमवार को लॉन्च किया जाएगा।
नए प्लान की घोषणा करते हुए भारती एयरटेल के डायरेक्टर (मार्केट ऑपरेशन) अजय पुरी ने कहा, “कंपनी के तौर पर हमारे लिए उपभोक्ता सबसे पहले आते हैं। हम लगातार अपने उपभोक्ताओं के लिए नए-नए ऑफर पेश करते रहते हैं। भारत में पहली बार अनरिस्ट्रेक्टेड वैलिडिटी डेटा प्लान को लॉन्च करके हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसकी मदद से यूज़र वैलिडिटी की चिंता किए बिना मोबाइल इंटरनेट का फायदा उठा सकेंगे।"
कंपनी ने एक ईमेल बयान में कहा, ''भारत के प्रीपेड मोबाइल सेगमेंट में यह अपने किस्म की पहली कोशिश है। नए प्लान के तहत आमतौर पर इस्तेमाल किए जा रहे वैलिडिटी मॉडल को हटाने की कोशिश की गई है।''
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: